Advertisment

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चुनाव जैसी तैयारी, वोटिंग की तरह होगी हेल्थ वर्कर्स की ट्रेनिंग

यह ट्रेनिंग कुछ उसी तरह की होगी जैसी मतदान के लिए बूथ स्तर तक मतदाता कर्मियों को दी जाती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि फिलहाल दो हजार मास्टर ट्रेनर्स को राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड किया जा रहा है. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Vaccination

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चुनाव जैसी तैयारी, ऐसे होगी ट्रेनिंग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत में व्यापक स्तर पर अभियान शुरु कर दिया गया है. वैक्सीनेशन को लेकर भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है. यह ट्रेनिंग कुछ उसी तरह की होगी जैसी मतदान के लिए बूथ स्तर तक मतदाता कर्मियों को दी जाती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि फिलहाल दो हजार मास्टर ट्रेनर्स को राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की आज मिलेगी इजाजत? शुरू हुई बैठक

जिलास्तर पर होगी ट्रेनिंग
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद देशभर के सभी राज्यों में करीब 700 जिलों में ट्रेनिंग दी जाएगी. डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक यह ट्रेनिंग कुछ उसी तरह की होगी जैसी चुनाव के लिए बूथ स्तर कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जितने भी स्वास्थ्यकर्मी लगाए जाएंगे उनकी लिस्ट कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड हो चुकी है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 2 जनवरी से ड्राई रन भी शुरू किया जाएगा.  

यह भी पढ़ेंः लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश के काम करने के तौर-तरीकों का उत्तम उदाहरण- PM मोदी

दिल्ली के इन अस्पतालों में होगा ड्राई रन
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली में दरियागंज, जीटीबी अस्पताल के साथ एक निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया जाएगा. इसके साथ ही देशभर के सभी राज्यों में भी एक साथ ड्राई रन किया जाएगा.  

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine कोरोना वैक्सीन Dr Harshvardhan corona dry run corona vaccination demo कोरोना वैक्सीन ड्राई ड्राई रन
Advertisment
Advertisment