संसद में आज यानी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश किया. जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया की तरफ से के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया. लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर की अनुमति के बाद स्पीकर पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. वोटिंग के आधार पर बीजेपी सांसद ओम बिरला को एकबार फिर लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तरफ से के. सुरेश को चुनाव मैदान में उतारा गया था. एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला राजस्थान के कोटा से लोकसभा सांसद हैं और पहले भी स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. जबकि इंडिया अलांयस के उम्मीदवार के. सुरेश केरल से आते हैं और आठ बार के सांसद हैं.
-
Jul 24, 2024 19:32 IST
लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमें 100 फीसदी भरोसा है (अपनी जीत को लेकर). ओम बिरला के जीतने पर वोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. हम डिप्टी स्पीकर पद पर चर्चा के लिए तैयार थे. राजनाथ सिंह हमारे सामने उनसे चर्चा कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से विपक्ष ने इस पर शर्तें लगाने की कोशिश की, वह सही नहीं था.
#WATCH | Delhi: On the Lok Sabha Speaker election, Union Minister Chirag Paswan says, "We are 100% confident (about our victory). There will be a rise in the number of votes as well when Om Birla wins this election. We were ready for discussions on the post of Deputy Speaker.… pic.twitter.com/q7Bzjjy2CY
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 11:26 IST
18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे.
#WATCH 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। pic.twitter.com/9hLObWu5KP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 11:18 IST
लोकसभा में स्पीकर पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर चुने जाने की बधाई दी.
भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। pic.twitter.com/XWl5xc1ZBN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 11:14 IST
लोकसभा में स्पीकर पद के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. अरविंद सांवत ने विपक्ष के उम्मीदवार के. सुरेश के नाम का समर्थन किया है.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। pic.twitter.com/qTHNtbEkav
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 11:07 IST
संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश किया है. इसके साथ ही अमित शाह, राजकुमार सांगवान और नितिन गड़करी आदि सांसदों ने ओम बिरला के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। pic.twitter.com/YMmAHSH9N7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 11:02 IST
लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है. राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर उन्होंने कहा कि वो विपक्ष है जिसको चाहें अपना नेता चुन सकते हैं.
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha Speaker election, BJP MP Arun Govil says, "We are saidconfident..."
On Rahul Gandhi being elected as the LoP in the Lok Sabha, he says, "It is the decision of the Opposition to chose their leader..." pic.twitter.com/rTuLc1mkDU
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:57 IST
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हम लोग जीतेंगे। हमारी पार्टी सत्ता में है तो हमारी पार्टी के ही स्पीकर जीतेंगे.
#WATCH | On Lok Sabha Speaker election, BJP MP-actor Kangana Ranaut says, "We will vote. My stand is the same as that of my party. We are very excited. For me, this is the first time, so I am very excited...We will win as our party is in power. So, our candidate will win..." pic.twitter.com/SMJ57oZUzx
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:56 IST
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारा है लेकिन NDA के ओम बिरला हमारे उम्मीदवार हैं और हमें पूरा विश्वास है, हमारे पास पर्याप्त संख्या है। ये चुनाव महज प्रतीकात्मक होगा.
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारा है लेकिन NDA के ओम बिरला हमारे उम्मीदवार हैं और हमें पूरा विश्वास है, हमारे पास पर्याप्त संख्या है। ये चुनाव महज प्रतीकात्मक होगा।" pic.twitter.com/roAtr51LVl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:56 IST
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि डिप्टी स्पीकर के लिए कल के.सी. वेणुगोपाल और टी.आर. बालू आए थे और रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, जे.पी. नड्डा जी और हम सब वहां मौजूद थे और उनको यह कहा गया कि डिप्टी स्पीकर का जब चुनाव होगा, सभी लोगों से बात करने के बाद तय होगा. वो कह रहे थे कि आज की तारीख में आप ये मंजूर करिए और इसका ऐलान करिए तो कहीं शर्तों के साथ काम होता है क्या?
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "डिप्टी स्पीकर के लिए कल के.सी. वेणुगोपाल और टी.आर. बालू आए थे और रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, जे.पी. नड्डा जी और हम सब वहां मौजूद थे और उनको यह कहा गया कि डिप्टी स्पीकर का जब चुनाव होगा, सभी लोगों से बात करने के बाद तय… pic.twitter.com/myB3WFgVII
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:54 IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Parliament. pic.twitter.com/n0UDYfKTR4
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:54 IST
लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमसे कोई बातचीत नहीं हुई. चुनाव होने जा रहे हैं और इसीलिए हमने नामांकन किया है.
#WATCH | On Lok Sabha Speaker election, Congress president Mallikarjun Kharge says "No discussions were done. Election is going to take place and that is why we have nominated our candidate..." pic.twitter.com/fCD6SYFOrW
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:53 IST
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उन्होंने एक गलत परंपरा की शुरुआत की है. स्पीकर किसी पार्टी का नहीं होता स्पीकर सदन का एक संवैधानिक पद है और स्पीकर सबको साथ लेकर चलते हैं. हम जीतेंगे और उनको जवाब मिलेगा.
#WATCH | Union Minister Chirag Paswan and BJP MP Kangana Ranaut arrive at the Parliament. pic.twitter.com/ZZZk61z7d0
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:36 IST
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं. जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे. स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है. ये मजबूत विपक्ष का हाउस है इसलिए तकरार बढ़ेंगी ये मान कर चलना होगा.
#WATCH दिल्ली: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं। जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे। स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है... ये मजबूत विपक्ष का हाउस… pic.twitter.com/khv2QRRHC3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:34 IST
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे पास संख्या है लेकिन यह संख्या का सवाल नहीं है. स्पीकर को सदन को निष्पक्ष रूप से चलाना होता है. इस संदर्भ में हम सभी के लिए बेहतर है कि हम स्पीकर को सर्वसम्मति से चुनें. हमारे पास अभी भी समय है और हम कांग्रेस से एक और अपील करेंगे लेकिन अगर हमें चुनाव में धकेला गया तो हम तैयार हैं.
#WATCH | On the Lok Sabha Speaker election, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "We all are colleagues in the House and we have to work together. When we give an offer to them (Opposition), we expect that the offer is accepted gracefully but that has not been done.… pic.twitter.com/Rkir5JzMMt
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:32 IST
लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमें 100 फीसदी भरोसा है (अपनी जीत को लेकर). ओम बिरला के जीतने पर वोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. हम डिप्टी स्पीकर पद पर चर्चा के लिए तैयार थे. राजनाथ सिंह हमारे सामने उनसे चर्चा कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से विपक्ष ने इस पर शर्तें लगाने की कोशिश की, वह सही नहीं था.
#WATCH | Delhi: On the Lok Sabha Speaker election, Union Minister Chirag Paswan says, "We are 100% confident (about our victory). There will be a rise in the number of votes as well when Om Birla wins this election. We were ready for discussions on the post of Deputy Speaker.… pic.twitter.com/q7Bzjjy2CY
— ANI (@ANI) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:31 IST
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने आवास पर पूजा की. उनकी पत्नी ने उनको दही खिलाई और माथे पर टीका लगाकर उनकी सफलता की कामना की. लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होगा.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने आवास पर पूजा की।
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होगा। pic.twitter.com/JT5vHgkaZ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:31 IST
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने आवास पर पूजा की. उनकी पत्नी ने उनको दही खिलाई और माथे पर टीका लगाकर उनकी सफलता की कामना की. लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होगा.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने आवास पर पूजा की।
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होगा। pic.twitter.com/JT5vHgkaZ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:00 IST
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं. जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे. स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है. ये मजबूत विपक्ष का हाउस है इसलिए तकरार बढ़ेंगी ये मान कर चलना होगा.
#WATCH दिल्ली: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं। जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे। स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है... ये मजबूत विपक्ष का हाउस… pic.twitter.com/khv2QRRHC3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 10:00 IST
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं. जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे. स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है. ये मजबूत विपक्ष का हाउस है इसलिए तकरार बढ़ेंगी ये मान कर चलना होगा.
#WATCH दिल्ली: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि चंद्रबाबू नायडू जो साउथ का स्पीकर चाहते थे वे साथ आएं। जो भी स्पीकर बने मर्यादाओं का नैतिकता का ख्याल रखे, एक बेहतर लोकतंत्र की बात करे। स्पीकर देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीद है... ये मजबूत विपक्ष का हाउस… pic.twitter.com/khv2QRRHC3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 09:06 IST
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि संख्या कोई मुद्दा नहीं है बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है-सत्तारूढ़ पार्टी, NDA ने परंपरा को तोड़ा है. इसीलिए हम (चुनाव) लड़ रहे हैं.
#WATCH लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, "संख्या कोई मुद्दा नहीं है बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है-सत्तारूढ़ पार्टी, NDA ने परंपरा को तोड़ा है। इसीलिए हम (चुनाव) लड़ रहे हैं..." pic.twitter.com/6kdXs5h3mZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
-
Jun 26, 2024 09:06 IST
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि संख्या कोई मुद्दा नहीं है बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है-सत्तारूढ़ पार्टी, NDA ने परंपरा को तोड़ा है. इसीलिए हम (चुनाव) लड़ रहे हैं.
#WATCH लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, "संख्या कोई मुद्दा नहीं है बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है-सत्तारूढ़ पार्टी, NDA ने परंपरा को तोड़ा है। इसीलिए हम (चुनाव) लड़ रहे हैं..." pic.twitter.com/6kdXs5h3mZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024