Advertisment

चुनावी बॉंड राजनीतिक भ्रष्टाचार को जायज बनाने का तरीका : माकपा

जब कभी भी भाजपा को पैसे की जरूरत महसूस हुयी तब सरकार अपने ही बनाये नियमों का उल्लंघन कर ये बॉंड जारी कर देती है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
चुनावी बॉंड राजनीतिक भ्रष्टाचार को जायज बनाने का तरीका : माकपा

सीताराम येचुरी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

माकपा ने राजनीति दलों के चंदा जुटाने के लिये शुरू की गयी चुनावी बॉंड की व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुये शुक्रवार को कहा है कि यह राजनीतिक भ्रष्टाचार को जायज बनाने का तरीका है. माकपा पोलित ब्यूरो ने चुनावी बॉंड पर रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग के विरोध को सरकार द्वारा कथित तौर पर दरकिनार करने और इस बारे में संसद को गलत जानकारी देने संबंधी मीडिया में आयी खबरों के हवाले से कहा कि चुनावी बॉंड से सत्ताधारी दल को गोपनीय तरीके से जो बेतहाशा वित्तीय लाभ हुआ है, उसे कानून की नजर में घोटाला माना जायेगा.

पार्टी ने कहा कि इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि कानून बनाकर शुरू किये गये भ्रष्टाचार को तत्काल प्रभाव से बंद करना होगा. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘चुनावी बॉंड को बंद किया जाये. इन बॉंड के माध्यम से राजनीतिक भ्रष्टाचार को जायज बनाया गया है और इनसे जुटाई गयी इस राशि से पीएम मोदी के निर्देश पर नियमों को ताक पर रखकर जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त हुयी.’

येचुरी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा, ‘जब कभी भी भाजपा को पैसे की जरूरत महसूस हुयी तब सरकार अपने ही बनाये नियमों का उल्लंघन कर ये बॉंड जारी कर देती है. माकपा पोलित ब्यूरो ने भी चुनावी बॉंड की व्यवस्था को खत्म करने की मांग करते हुये कहा कि भारतीय लोकतंत्र के हित और चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को ध्यान में रखते हुये चुनावी बॉंड को तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी घोषित करना चाहिये. 

Source : भाषा

Electoral Bond CPI M Sitaram Yechuri Political Corruption In India
Advertisment
Advertisment