मुंबई में एलफिंस्टन ब्रिज हादसे के लिये जांच समिति ने बारिश, भीड़ और अफवाह को दोषी ठहराया है। जांच समिति की रिपोर्ट में रेलवे या रेल अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है।
29 सितंबर को हुए इस हादसे में 23 लोगों की जान गई थी। जिसके तुरंत बाद रेलवे ने पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय समिति की घोषणा की थी। जांच समिति ने गवाहों, प्रत्यक्षदर्शियों, सीसीटीवी फुटेज और घायल लोगों से लिये गए लिखित ब्योरे के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।
रेलवे ने कहा है, 'सुबह 10 बजे के करीब हादसे के लिये समिति ने भारी बारिश और पुल पर इकट्ठी हुई भीड़ को सबसे बड़ा कारण माना है।'
रिपोर्ट में कहा गया है, 'अधिक पैसेंजर के पुल पर इकट्ठा होने से स्थिति और खराब हो गई.. क्योंकि वहां पर पहले से ही अधिक भीड़ थी।'
और पढ़ें: आशिया अंद्राबी की तस्वीर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर में दिखी
रिपोर्ट में कहा गया है, 'स्थिति तब अधिक बिगड़ गई जब एक फूलवाले के फूलों का बंडल गिर गया और वो चिल्लाया कि माझा फूल पडला जिसे लोगों ने फूल की जगह पुल समझ लिया.... जिसके कारण स्थिति ज्यादा बिगड़ गई।'
और पढ़ें: विश्वविद्यालय शिक्षकों को मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ: केंद्र
Source : News Nation Bureau