जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कभी किसी पार्टी नेता की हत्या तो कभी जवानों को निशाना, हर दिन कोई न कोई आतंकी ( terrorists ) घटना सामने आ रही है. सुरक्षाबल भी अपनी जान पर खेलकर आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने में लगे हैं. इसी कड़ी में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ( Kulgam ) में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया है. जिसके बाद अभी मुठभेड़ चल रही है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
यह भी पढ़ें : J&K : जम्मू में फिर दिखाई दिए दो ड्रोन, डिफेंस कैंप के पास आए नजर
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के चिम्मार इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है, जहां 2 से 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली, जहां 2 से 3 आतंकियों के फंस होने की जानकारी सामने आई. इस एनकाउंटर में अभी तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
इससे पहले श्रीनगर के परिमपोरा में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर मारा गया. इसके साथ ही एक अन्य आतंकवादी मारा गया. घटनास्थल से दो एके 47 राइफल और गोला बारूद बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि आतंकवादी हाईवे पर हमला करने की योजना बना रहे थे. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के एक शीर्ष कमांडर आतंकवादी अबरार को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें : कश्मीर में धर्मांतरण मामले ने पकड़ा तूल, मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- अमित शाह ने दिया है भरोसा
आतंकवादी अबरार की निशानदेही पर सुरक्षाबल एक ठिकाने पर पहुंचे थे, जहां पहले से एक आतंकवादी और मौजूद था. इस दौरान अबरार और उसके साथी ने जवानों पर हमला बोल दिया था. शुरुआती गोलाबारी में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. कई घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अबरार और उसके साथी को ढेर कर दिया. पुलिस ने कहा कि अबरार अन्य आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की कई हत्याओं में शामिल था.
HIGHLIGHTS
- कुलगाम में 2-3 आतंकियों की घेराबंदी
- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो को ढेर किया
- अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी