जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गई. इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने जहां आतंकवादी मौजूद हैं वहां के इलाके के घेर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है.

यह भी पढ़ेंः राशिफल अगस्‍त 2019: तुला राशि वालों की इस महीने बदलने वाली है किस्‍मत

आतंकवादी लगातार जम्मू-कश्मीर के लोगों को निशाना बना रहे हैं. इससे वहां के लोगों में डर का माहौल है. बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि, आतंकी अपने इन नापाक हरकत में सफल नहीं हो पाए. सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, अभी तक किसी के आतंकवादी के मारे जाने की कोई खबर नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंः वीजी सिद्धार्थ की मौत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने केंद्र की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शाहपुर और सौजियां सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. 28 जुलाई 2019 को पाकिस्तान ने 1700 घंटे पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तान ने बिना कारण ही सीज फायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना बेखौफ होकर मुंहतोड़ जवाब दे रही है. फायरिंग में बच्चे समेत 3 नागरिक घायल हो गए. 

Source : News Nation Bureau

pakistan jammu-kashmir indian-army Encounter in jammu kashmir security forces Ceasefire Terrorists Violation
Advertisment
Advertisment
Advertisment