प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती का दिल्ली स्थित फार्म हाउस सील कर दिया है। ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लांड्रिग एक्ट के तहत की है।
ईडी ने मीसा भारती का दिल्ली स्थित 26 पालम फार्म हाउस बिजवासन अटैच किया है। यह फार्म हाउस मिशेल कंपनी के नाम पर खरीदा गया था। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस के लिए साल 2008-09 में शेल कंपनियो के जरिए पैसा आया था। इस दौर में लालू यादव रेल मंत्री थे।
शेल कंपनियों के जरिए आए पैसों से ही फार्म हाउस खरीदा गया था। शेल कंपनियों से करीब 1 करोड़ बीस लाख रुपया आया था। इस मामले में ईडी ने मीसा और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया था।
लालू यादव की बेटी, दामाद को आयकर विभाग से समन, दर्ज हो सकता है क्रिमिनल केस
इन बातों का खुलासा दिल्ली के दो एंट्री ऑपरेटर एस.के जैन और वी.के जैन के यहां पड़े छापों में हुआ था। इसके बाद ईडी ने जैन बंधुओं को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच की आंच लालू यादव तक पहुंच सकती है।
धन शोधन मामले में ईडी ने मीसा भारती के सीए के खिलाफ आरोप-पत्र किया दाखिल
Source : News Nation Bureau