एयरसेल मैक्सि डील से संबंधित सीबीआई की एक गोपनीय दस्तावेज पूर्व वित्तमंत्री और गृहमंत्री पी चिदंबरम के घर से बररामद किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों का कहना है कि इस दस्तावेज को सीबीआई को वापस दे दिया गया है।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पी चिंदंबरम के घर पर विभाग के छापेमारी के दौरान उसे सीबीआई की एक गोपनीय रिपोर्ट बरामद किया गया। जो एयरसेल मेक्सिस डील से जुड़ी थी। इस रिपोर्ट पर पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं।
ईडी ने ये छापेमारी 13 जनवरी को की थी। इस रिपोर्ट को ईडी ने सीबीआई को वापस कर दिया है।
एयरसेल मैक्सिस डील घोटाले से संबंधित इस रिपोर्ट को सुनवाई के दौरान सीलबंद कर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी।
रिपोर्ट पर हस्ताक्षर न होने का अर्थ है कि इसे लीक किया गया है। ईडी ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी है।
ईडी से रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है और साथ ही इसकी जांच भी की जी रह है कि ये गोपनीय रिपोर्ट चिदंबरम के घर तक कैसे पहुंची।
और पढ़ें: 'मैक्सिमम मार्केटिंग, मिनिमम डिलीवरी' वाली है मोदी सरकार: सोनिया गांधी
Source : News Nation Bureau