मोइन कुरैशी मामले में सतीश बाबू सना गिरफ्तार, प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय ने मोइन कुरैशी मामले में सतीश बाबू सना को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मोइन कुरैशी मामले में सतीश बाबू सना गिरफ्तार, प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

सतीश बाबू सना (फाइल फोटो)

Advertisment

ईडी ने विवादित मांस निर्यातक मोइन कुरैशी और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में हैदराबाद के कारोबारी सना सतीश बाबू को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कारोबारी को पहले इस धन शोधन मामले में गवाह के तौर पर बुलाया गया था, लेकिन ताजा घटनाक्रम के साथ वह आरोपी बन गया. अधिकारियों ने बताया कि बाबू को धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बाबू से कुछ घंटों तक पूछताछ की गई और जांच में ‘‘सहयोग ना करने’’ पर उसे हिरासत में ले लिया. एजेंसी कुछ वित्तीय लेन-देन समेत कुरैशी के साथ उसके संपर्क को संदिग्ध मान रही है और इसलिए वह उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है.

यह भी पढ़ें : सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन का पट्टा निरस्त

सूत्रों ने आरोप लगाया कि वह रिश्वत के एक मामले में शामिल है और उसने कुरैशी को अवैध रूप से धन दिया. ऐसी संभावना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी बाबू की हिरासत का अनुरोध करने के लिए उसे शनिवार को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एजेंसी में नंबर एक की हैसियत रखने वाले तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और नंबर दो माने जाने वाले राकेश अस्थाना के बीच तनातनी के दौरान बाबू की ही शिकायत पर अपने पूर्व विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें : आजम खान के मुद्दे पर सदन में अकेली पड़ी समाजवादी पार्टी, नहीं मिल रहा विपक्ष का साथ

सीबीआई को दिए अपने बयान में बाबू ने कहा था कि उसने कुरैशी से जुड़ी जांच में किसी तरह की कार्रवाई ना करने के लिए अस्थाना को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. यह धन राशि दिसंबर 2017 से लेकर 10 महीने की अवधि में दी गई.

बाबू ने जब अस्थाना पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था तब अस्थाना के नेतृत्व में सीबीआई का विशेष जांच दल (एसआईटी) उससे पूछताछ कर रहा था. बाबू की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई ने अस्थाना और एजेंसी के कुछ अधिकारियों समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

बाद में अस्थाना ने तत्कालीन सीबीआई निदेशक वर्मा पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था और बाबू को बचाने और एसआईटी को उसके खिलाफ कार्रवाई ना करने देने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई.

उस समय सरकार के सूत्रों ने बताया था कि अस्थाना ने गत वर्ष 24 अगस्त को कैबिनेट सचिव को लिखे एक पत्र में वर्मा द्वारा कथित भ्रष्टाचार के 10 मामलों की सूची दी थी. इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि बाबू ने इस मामले में क्लिन चिट पाने के लिए सीबीआई प्रमुख को दो करोड़ रुपये दिए थे. अस्थाना और वर्मा दोनों ने आरोपों को खारिज कर दिया था.

ईडी ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके कथित भ्रष्टाचार करने के मामले में धन शोधन निवारण कानून के तहत कुरैशी के खिलाफ 2017 में आपराधिक मामला दर्ज किया था. उसने जांच के तौर पर कुरैशी को गिरफ्तार भी किया था और उसकी संपत्तियों को भी कुर्क किया था. ईडी इस मामले में पूर्व सीबीआई निदेशक ए पी सिंह की भी जांच कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • राकेश अस्‍थाना पर 5 करोड़ रिश्‍वत मांगने का आरोप लगाया था
  • एक समय बिजली विभाग के कर्मचारी थे सतीश सना
  • आज कई बड़े नेताओं से हैं सपर्क हैं सतीश बाबू सना के 

Source : News Nation Bureau

ed cbi Enforcement Directorate satish babu sana moin qureshi case Moin Quraishi
Advertisment
Advertisment
Advertisment