फिकर नॉटः सभी को Corona वैक्सीन लग जाएगी साल के अंत तक

इस साल के अंत तक भारत में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लग सकती हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
COVID Vaccination

जुलाई तक होंगी देश में 51.6 करोड़ डोज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते संक्रमण औऱ ऑक्सीजन समेत रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अंततः एक 'फिकर नॉट' वाला फॉर्मूला पेश किया है. सरकार ने एक रोडमैप तैयार किया है, जिसके तहत इस साल के अंत तक भारत में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लग सकती हैं. इसके अनुसार जुलाई तक देश में कुल 51.6 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी. गौरतलब है कि इनमें से लगभग 17 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, अगस्त से दिसंबर तक 216 करोड़ डोज का उत्पादन होगा. जाहिर ये देश में 18 साल से अधिक उम्र के लगभग 95 करोड़ लोगों को दोनों डोज की वैक्सीन से कहीं अधिक होंगी. इन सभी वैक्सीन डोज का उत्पादन देश के भीतर होगा और इसमें आयात होने वाली वैक्सीन शामिल नहीं हैं.

भारत में धीमा नहीं है कोविड-19 टीकाकरण
देश में वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्ष की ओर से मचाए जा रहे कोहराम के बीच नीति आयोग के सदस्य और वैक्सीन पर गठित टास्क फोर्स के प्रमुख डा. वीके पाल ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले चंद महीनों में इसके परिणाम दिखने लगेंगे. आलोचनाओं का करार जवाब देते हुए डा. पाल ने कहा, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि 17.5 करोड़ से अधिक डोज देने वाला भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश है और यह उपलब्धि देश में बनी वैक्सीन के आधार पर हासिल की गई है. चीन के आंकड़ों पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ही केवल ऐसा देश है जिसने अभी तक वैक्सीन की 25 करोड़ डोज लगाई हैं. सच्चाई यह भी है कि अमेरिका ने भारत से एक महीना पहले वैक्सीन देना शुरू कर दिया था. अमेरिका जैसे संपन्न देश को 17 करोड़ डोज देने में 115 दिन लगे, वहीं सीमित संसाधनों के बावजूद भारत ने 114 दिनों में यह कर दिखाया.

यह भी पढ़ेंः बिहार के शव का UP में दाह संस्कार करने पर योगी सरकार ने लगाई रोक, जानें वजह

जुलाई तक 51.6 करोड़ डोज होंगी उपलब्ध
भारत में वैक्सीन की मौजूदा उपलब्धता और भविष्य के रोडमैप की जानकारी देते हुए डा. पाल ने कहा कि भारत सरकार अभी तक कुल 35.6 करोड़ डोज का आर्डर दे चुकी है, जिनमें 27.6 करोड़ डोज कोविशील्ड और आठ करोड़ डोज कोवैक्सीन की हैं. जुलाई तक इन सारी डोज की आपूर्ति हो जाएगी. इसी तरह राज्यों और निजी क्षेत्र ने भी जुलाई तक के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 16 करोड़ डोज का आर्डर दिया है. दोनों को मिला दें तो जुलाई तक भारत में कुल 51.6 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी, जिससे 25 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग सकती हैं.

अगले हफ्ते से बाजार में मिलने लगेगी स्पुतनिक-वी
डा. पाल के अनुसार अगस्त के बाद देश में वैक्सीन की किल्लत पूरी तरह दूर हो जाएगी. सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट अगस्त से दिसंबर के बीच हर महीने औसतन 15 करोड़ के हिसाब से कोविशील्ड की 75 करोड़ डोज की आपूर्ति करेगा. इसी दौरान भारत बायोटेक भी प्रति महीने 11 करोड़ डोज के हिसाब से कोवैक्सीन की 55 करोड़ डोज की आपूर्ति करेगी. यानी मौजूदा दोनों वैक्सीन की 130 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी. इसके अलावा स्पुतनिक-वी भी भारत में आ चुकी है और अगले हफ्ते से सीमित मात्रा में आयातित डोज बाजार में मिलने लगेंगी. स्पुतनिक-वी भारत में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी में है और जुलाई से उसका उत्पादन शुरू भी हो जाएगा. स्पुतनिक-वी की भी अगस्त से दिसंबर के बीच 15.6 करोड़ डोज बनेंगी.

यह भी पढ़ेंः  स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र, कोविशील्ड वैक्सीन पर कही ये बात

पांच नई वैक्सीन ट्रायल के विभिन्न चरणों में
डा. पाल ने पांच नई वैक्सीन और उनके संभावित उत्पादन के बारे में भी बताया जो ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं. इनमें बायोलाजिकल ई की सब-यूनिट वैक्सीन, जायडस-कैडिला की डीएनए वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की नोवावैक्स, भारत बायोटेक की नोजल वैक्सीन, जिनोवा की एमआरएनए वैक्सीन शामिल हैं. इनमें जायडस-कैडिला की डीएनए वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है और उसने इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत भी मांगी है. यदि उसे इजाजत मिलती है तो अगस्त से दिसंबर के बीच वह पांच करोड़ डोज की आपूर्ति कर सकेगी. इसी तरह बायोलाजिकल ई की वैक्सीन तीसरे फेज के अंतिम चरण में है. 

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार का 'फिकर नॉट' वाला फॉर्मूला पेश
  • साल के अंत तक 18 साल प्लस को दोनों डोज
  • पांच नई वैक्सीन मिलने की उम्मीद भी बढ़ी
Modi Government INDIA भारत corona-virus कोविड-19 oxygen मोदी सरकार कोरोना संक्रमण vaccine ऑक्सीजन Roadmap टीकाककरण
Advertisment
Advertisment
Advertisment