Advertisment

सीआईसी ने दिया निर्देश, हर विभाग नोटबंदी से जुड़े तथ्यों की जानकारी लोगों को दे

केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि ये सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि वो नोटबंदी के कदम से जुड़े हर प्रासंगिक तथ्यों और कारणों की जानकारी दें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सीआईसी ने दिया निर्देश, हर विभाग नोटबंदी से जुड़े तथ्यों की जानकारी लोगों को दे

500 के पुराने नोट

केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि ये सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि वो नोटबंदी के कदम से जुड़े हर प्रासंगिक तथ्यों और कारणों की जानकारी दें।

Advertisment

सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने नोटबंदी के निर्णय को लेकर सूचना के अभाव पर पारदर्शिता पैनल की ओर से पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा कि नोटबंदी से जुड़ी जानकारियों को रोके रखने से अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर शंकाएं पैदा होंगी।

उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसलों से जुड़ी जानकारी को लोहे के किले में छुपा रखने का कोई अर्थ नहीं है।

उन्होंने कहा, 'कानून के शासन में और एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में नोटबंदी जैसे सार्वजनिक मामले के चारों ओर लोहे के ऐसे किले बनाने के नजरिए को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है, जिन्हें बाहुबली भी नहीं तोड़ सके।'

Advertisment

सीआईसीका यह बयान ऐसे समय में महत्वपूर्ण है जब प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय नोटबंदी के पीछे के कारणों से संबंधित जानकारियों को शेयर करने से इनकार कर दिया है।

साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 1000 एवं 500 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा की थी।

सीआईसीआचार्युलु ने एख आरटीआई कार्यकर्ता रामस्वरूप के मामले में निर्णय सुनाते हुए ये बात कही। उन्होंने नोटबंदी के फैसले के पीछे के कारण और उसके बाद उठाए गए कदमों से संबंधित जानकारियां आरटीआई के माध्यम से मांगी थी।

Advertisment

आचार्युलु ने सूचना मुहैया कराने का आदेश विभाग को दिया और कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों की यह नैतिक, संवैधानिक, आरटीआई आधारित लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है कि वह नोटबंदी से प्रभावित हुए हर नागरिक को इस संबंध में सूचना, इसके कारण, प्रभाव और यदि कोई नकारात्मक असर पड़ा है तो उसको ठीक करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दें।

Source : News Nation Bureau

demonetisation Central Information Commission
Advertisment
Advertisment