सीएम सिद्धरमैया का फरमान, कर्नाटक में रहने वाले हर शख्स को कन्नड़ बोलनी होगी

62 वें कर्नाटक राज्योत्सव पर राजधानी बेंगलूरु में राज्य के सीएम सिद्धरमैया कन्नड़ नहीं बोलने वालों पर जमकर बरसे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सीएम सिद्धरमैया का फरमान, कर्नाटक में रहने वाले हर शख्स को कन्नड़ बोलनी होगी

कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया (फोटो - ANI)

Advertisment

62 वें कर्नाटक राज्योत्सव पर राजधानी बेंगलूरु में राज्य के सीएम सिद्धरमैया कन्नड़ नहीं बोलने वालों पर जमकर बरसे। सिद्धरमैया ने कहा कर्नाटक में रहने वाला हर आदमी कन्नड़ है। इसलिए यहां रहने वाले हर शख्स को अपने साथ ही बच्चों को भी इसका सम्मान कराना सिखाना चाहिए।

सिद्धरमैया ने कहा, मैं किसी भी भाषा को सीखने के खिलाफ नहीं हूं लेकिन अगर आप कन्नड़ नहीं सीखते हैं तो इसका मतलब है आपक इस भाषा का सम्मान नहीं करते हैं। इसके साथ ही सिद्धरमैया ने हर स्कूल में भी बच्चों को अनिवार्य तौर पर कन्नड़ भाषा सिखाने का आदेश दिया है।

इसी मौके पर सीएम सिद्धरमैया ने राज्य के अलग झंडे पर फैसला लेने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया। ये कमेटी सरकार को रिपोर्ट देगी कि राज्य के झंडे में कोई बदलाव होना चाहिए या फिर वर्तमान झंडे को ही आगे भी जारी रखा जाए।

ये भी पढ़ें: विश्व बैंक की कारोबारी रैकिंग में उछाल के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई ऐतिहासिक छलांग, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स

गौतलब है कि कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सिद्धरमैया कन्नड़वासियों को एकजुट करने और अपने पक्ष में लाने के लिए लगातार कन्नड़ भाषा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में लगे हुए है।

महाराष्ट्र में मराठियों को एक करने की ही तर्ज पर ही सिद्धरमैया भी कन्नड़ वोट बैंक को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। राजधानी बेंगलूरु में दूसरे राज्यों के भी लाखों लोग रहते हैं जो गैर कन्नड़भाषी हैं। बेंगलूरु के कन्तेरवा स्टेडियम में 62 वें कर्नाटक राज्योत्सव का आयोजन किया गया था।

ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज और मुफ्त लैपटॉप देने का किया वादा

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक राज्योत्सव पर सीएम सिद्धरमैया का नया फरमान
  • कर्नाटक में रहने वाले हर शख्स को बोलना होगा कन्नड़: सिद्धरमैया

Source : News Nation Bureau

Karnataka CM Siddaramaiah Karnataka Rajyotsava
Advertisment
Advertisment
Advertisment