Advertisment

चुनाव आयोग ने AAP के आरोपों को किया खारिज, कहा- हैकेथॉन नहीं, ईवीएम चुनौती का वादा किया

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उस दावे को खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग हैकाथॉन से 'भाग रही' है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चुनाव आयोग ने AAP के आरोपों को किया खारिज, कहा- हैकेथॉन नहीं, ईवीएम चुनौती का वादा किया

मनीष सिसोदिया और आप के वरिष्ठ नेता (फाइल फोटो)

Advertisment

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उस दावे को खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग हैकाथॉन से 'भाग रही' है।

आयोग ने कहा कि उसने कभी इस तरह का वादा ही नहीं किया था। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 मई को सर्वदलीय बैठक के दौरान उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चुनौती का प्रस्ताव दिया था न कि हैकाथॉन का।

आयोग ने आप से एक पत्र में कहा, 'इसलिए यह बयान कि आयोग हैकाथॉन से पीछे हट रहा है, पूरी तरह बेबुनियाद है।'

निर्वाचन आयोग ने आप के उस आरोप को भी खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग 'किसी को ईवीएम छूने की अनुमति नहीं दे रहा है।'

पत्र में कहा गया, 'यह चुनौती ईवीएम से छेड़छाड़ करने के लिए उसे अपने तरीके से हैंडल करने, किसी भी संयोजन में कई बटन दबाने, ब्लूटूथ व वायरलेस उपकरण का इस्तेमाल करने का व्यापक अवसर प्रदान करती है।'

पार्टी ने बयान में कहा, 'मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने दावा किया कि अगर ईवीएम के मदरबोर्ड के साथ छेड़छाड़ की जाती है, तो मशीन काम करना बंद कर देगी। अगर सचमुच में ऐसी बात है, तो निर्वाचन आयोग हैकाथॉन के दौरान आप को मदरबोर्ड बदलने की मंजूरी क्यों नहीं देता।'

आयोग ने कहा कि ईवीएम के मदरबोर्ड को बदलने का आशय एक 'नई मशीन का निर्माण करने' की मंजूरी देना और उसे तंत्र में शामिल करना होगा।

और पढ़ें: EVM हैकेथॉन में आप और कांग्रेस शामिल नहीं, NCP और CPM लेंगी हिस्सा

निर्वाचन आयोग ने कहा, 'यह सामान्य सी बात है कि अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का मदरबोर्ड बदल दिया जाता है, तो उपकरण पूरी तरह बदल जाएगा, जिसके बाद वह पहले वाला उपकरण नहीं रह जाता।'

आयोग के ईवीएम-हैकिंग चुनौती को 'नाटक' करार देते हुए आप ने शुक्रवार को कहा कि वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी। निर्वाचन आयोग ने कहा, प्रौद्योगिकी सुरक्षा विशेषताओं तथा कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर आयोग पूरी तरह से आश्वस्त है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हो सकती।'

और पढ़ें: आतंकी बुरहान वानी के जनाजे में घंटो रोया था हिजबुल कमांडर सबजार बट, जानें खास बातें

और पढ़ें: सोनिया की बैठक में नहीं शामिल हुए नीतीश ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- नहीं निकालें राजनीतिक मायने

HIGHLIGHTS

  • आम आदमी पार्टी ने कहा EC आयोग हैकाथॉन से 'भाग रही' है
  • EC ने पत्र लिखकर कहा, यह बयान कि आयोग हैकाथॉन से पीछे हट रहा है, पूरी तरह बेबुनियाद है
  • चुनाव आयोग ने कहा, मदरबोर्ड बदल दिया जाता है, तो उपकरण पूरी तरह बदल जाएगा

Source : IANS

congress AAP election commission hackathon EVM challenge
Advertisment
Advertisment