सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों में वोटर वेरिएबल पेपर ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से दायर याचिका पर गुरुवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती की पार्टी बीएसपी ने अपनी याचिका में कहा है कि चुनावों में सुप्रीम कोर्ट के 2013 के दिशानिर्देश के अनुरूप मतदान के लिए ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल होना चाहिए।
न्यायमूर्ति जे.चेलामेश्वर और न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर की पीठ ने नोटिस जारी करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को भी अपने 'इंटरवेंशन' आवेदन दायर करने की अनुमति दी।
शीर्ष अदालत ने हालांकि वीवीपीएटी के बिना ईवीएम से हुए चुनावों को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी। इस मामले में वरिष्ठ वकील पी.चिदंबरम बीएसपी की ओर से शीर्ष अदालत में पेश हुए।
और पढ़ें: उप चुनाव में छह सीटों पर जीती बीजेपी, कर्नाटक के दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, आप को बड़ा झटका
उन्होंने पीठ से कहा कि निर्वाचन आयोग के कई बार बताए जाने के बावजूद सरकार ने ईवीएम के साथ वीवीपीएटी लगाने के लिए धनराशि आवंटित नहीं की। उन्होंने शीर्ष अदालत से यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस मुद्दे पर सामान्य नियमों से परे हटकर सीधे प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।
उन्होंने बताया कि ईवीएम के साथ वीवीपीएटी जोड़े जाने के लिए निर्वाचन आयोग को 3,000 करोड़ रुपये की जरूरत है, पर केंद्र सरकार यह धनराशि आवंटित नहीं कर रही है। पीठ को यह भी बताया कि दक्षिण अमेरिका के एक देश को छोड़कर विश्व के किसी भी देश में मतदान के लिए ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता।
और पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, कहा- अगर मशीन से छेड़छाड़ होती तो सत्ता में मैं नहीं, अकाली होते
HIGHLIGHTS
- ईवीएम को लेकर बीएसपी की याचिका पर केंद्र, निर्वाचन आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
- बीएसपी ने याचिका में कहा है कि मतदान के लिए ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल होना चाहिए
- विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बीएसपी, कांग्रेस, आप, समाजवादी पार्टी ईवीएम पर उठा चुकी है सवाल
Source : IANS