बोफोर्स तोप घोटाला और बिहार में चारा घोटाले जैसे हाई प्रोफाइल मामलों की जांच करने वाले पूर्व सीबीआई प्रमुख जोगिंदर सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 77 वर्ष थी। सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के लोधी श्मशान में किया जाएगा।
परिवार के मुताबिक पूर्व सीबीआई चीफ काफी समय से बीमार चल रहे थे। जोगिंदर सिंह कनार्टक कैडर के 1961 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।
सीबीआई से जुड़ने से पहले वह बिहार में पुलिस अधीक्षक, कर्नाटक में उपमहानिरीक्षक और महानिरीक्षक, कर्नाटक में युवा सेवा निदेशक, कर्नाटक सरकार के विशेष गृहसचिव, वाणिज्य मंत्रालय में निदेशक, नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो में महानिदेशक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में महानिदेशक और गृह मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत रहे थे।
जब एचडी देवगौड़ा देश के प्रधानमंत्री थे उस समय उन्हें सीबीआई प्रमुख पद के लिए नियुक्त किया गया था। रिटायर होनो के बाद उन्होंने अलग-अलग विषयों पर 25 से ज्यादा किताबें लिखीं।
जोगिंदर सिंह ने 'मेक अ वे वेयर देयर इज नॉन', '50 डेज टू टॉप', 'इनसाइड सीबीआई', 'सम अनटोल्ड टेल्स', 'विदाउट फियर एंड फेवर' और 'इनसाइड इंडिया' जैसी पुस्तकें भी लिखी हैं।
Source : News Nation Bureau