पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत नाजुक बनी हुई है. वो पिछले 9 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स (AIIMS) पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी इस दौरान वहां मौजूद थे. मीडिया में आईं खबरों की माने तो अरुण जेटली की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. 66 वर्षीय जेटली को एम्स में डॉक्टरों की टीम अपनी निगरानी में रखे हुए है.
आपको बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. हालांकि इसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है. इसके पहले इसी साल मई में जेटली को एम्स में भर्ती करवाया गया था. अरुण जेटली पेशे से वकील हैं और मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वो पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का अहम हिस्सा रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो