पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के सुसाइड केस मामले की जांच अब दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ये फैसला किया गया है। इससे पहले ये केस दिल्ली पुलिस के पास था।
दिल्ली पुलिस (क्राइम) के स्पेशल कमिश्नर ताज हसन ने इस बात की पुष्टि की है और क्राइम ब्रांच ने इस मामले में छानबीन शुरु कर दी है। सुसाइड मामले ने काफी राजनीतिक रूप ले लिया। इस मामले में केन्द्र सरकार का विरोध करने के दौरान राहुल गांधी और केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया।
पढ़ना ना भूलें- OROP सुसाइड मामला: रिहा किए गए राहुल गांधी, दो दिन में तीसरी बार गए थे थाने
मृतक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर केंद्र सरकार के फैसले से नाराज था। इसी वजह से ग्रेवाल और उनके कुछ साथी मंगलवार से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।
पढ़ना ना भूलें- पूर्व सैनिक रामकिशन के परिवार को केजरीवाल देंगे 1 करोड़ रुपये का मुआवजा
परिजनों के मुताबिक मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने जहर खा लिया।
रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रामकिशन की मौत हो गई थी। रामकिशन हरियाणा के रहने वाले हैं।
Source : News Nation Bureau