नहीं बदला है नोट तो न हों परेशान, RBI के काउंटर पर बदल सकते हैं पुराने 500 और 1000 रूपये के नोट

इससे पहले बाकी के बैंक में नोट की अदला बदली पर रोक लगा दी गयी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नहीं बदला है नोट तो न हों परेशान, RBI के काउंटर पर बदल सकते हैं पुराने 500 और 1000 रूपये के नोट

RBI के काउंटर पर बदले जा सकेंगे पुराने नोट (Getty Image)

Advertisment

वैसे तो गुरुवार रात के बाद से ही पुराने 500 और 1000 रूपये के नोट बदलने पर पाबंदी लगा दी गयी है। लेकिन RBI के नए फैसले के मुताबिक़ अब भी ऐसा कर पाना संभव होगा।

ये भी पढ़ें- नहीं बदले जाएंगे 1000 रु के पुराने नोट, जानिए किन ख़ास जगहों पर बदले जा सकते हैं 500 रु के पुराने नोट

इससे पहले बाकी के बैंक में नोट की अदला बदली पर रोक लगा दी गयी है।

अगर आप अपने पुराने नोट को बदलना चाहते हैं तो RBI के काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। अपने नए फ़ैसले के तहत RBI ने इस बात का एलान किया है कि तय सीमा के अन्तर्गत अगर कोई व्यक्ति पुराने नोट बदलना चाहता है तो उनके काउंटर से ऐसा कर पाना संभव होगा।

केंद्र सरकार ने अपने नए फ़ैसले के तहत शुक्रवार से बैंक में पुराने नोटों की अदला-बदली पर रोक लगा दी है। पुराने नोटों की अदला-बदली के लिए गुरुवार रात 12 बजे तक की सीमा तय की गई थी।

ये भी पढ़ें- नोटों की अदला बदली बंद, अब सिर्फ बैंक में जमा होंगे 500 और 1000 रूपये

ऐसे में RBI के इस फैसले ने उन लोगों को काफी राहत दी है जो अब तक नोट नहीं बदल पाए थे।

Source : News Nation Bureau

RBI guidelines demonetisation Exchange of banned notes
Advertisment
Advertisment
Advertisment