Exclusive interview: कांग्रेस हारी तो मैं जिम्मेदारी, जीतने का श्रेय कांग्रेस संगठन को: सीएम हरीश रावत

Watch Exclusive interview: चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 राज्यों में विधासनसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Exclusive interview: कांग्रेस हारी तो मैं जिम्मेदारी, जीतने का श्रेय कांग्रेस संगठन को: सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)

Advertisment

चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 राज्यों में विधासनसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है। देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले जाने हैं।

चुनाव को लेकर राज्य की दो मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी कमर कस चुकी है। उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड में फिर कांग्रेस सरकार ही बनेगी।

चुनाव की तैयारियों , रणनीति, विपक्षी पार्टी इन सभी मुद्दों पर सीएम हरीश रावत ने हमारे सहयोगी चैनल न्यूज स्टेट के संवाददाता विजय त्रिवेदी से खुलकर बातचीत की। पढ़िए चुनाव में कैसे उतरेंगे हरीश रावत

सवाल - क्या हरीश रावत खुद विधानसभा चुनाव लडेंगे?

हरीश रावत - हां मैं खुद चुनाव लडूंगा, कहां से लडूंगा ये अभी तय नहीं हुआ है

सवाल - अगर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होती है तो उसका श्रेय किसको मिलेगा और अगर हार होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

हरीश रावत - अगर विधानसभा चुनाव में जीत होती है तो इसका पूरा श्रेय कांग्रेस संगठन और आला कमान को जाएगा लेकिन अगर चुनाव में हार होती है तो इसकी जिम्मेदारी मैं खुद लूंगा।

सवाल - कांग्रेस राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी या गठबंधन के साथ?

हरीश रावत - कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

सवाल - आपने भागीरथी प्रोजेक्ट के लिए सीएम रहते हुए धरना क्यों दिया?

हरीश रावत - अगर हम उसके लिए धरना नहीं देते तो केंद्र सरकार या एनजीटी उसपर रोक लगा देती?

सवाल - साल 2013 में उत्तराखंड में हुई भारी त्रासदी के बाद ये बात सामने आई थी कि इसका मुख्य कारण लगातार यहां प्रोजेक्ट लगाना है फिर भी आप प्रोजेक्ट लगाने के लिए क्यों धरना दे रहे थे?

हरीश रावत - पावर प्रोजेक्ट से उत्तराखंड के पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है। इससे यहां के लोगों को सुविधा हुई है।

सवाल - कांग्रेस के इन पांच सालों के शासनकाल में कई घोटाले के आरोप लगे? इसका क्या कारण रहा है?

हरीश रावत - राज्य में सारे घोटाले विजय बहुगुणा के सीएम रहते हुए हुआ था। विजय बहुगुणा का बेटा मुख्यमंत्री आवास में बैठकर दलाली कर रहा था।

सवाल - आप कांग्रेस के बड़े नेता हैं तो आपने इस भ्रष्टाचार की शिकायत कांग्रेस हाई कमान से कभी क्यों नहीं की?

जवाब - रावत ने इस सवाल का गोल मोल जवाब देते हुए सवाल को टाल दिया।

सवाल - क्या आप बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए लोगों को चुनाव में टिकट नहीं देंगे?

हरीश रावत - बीजेपी चोर पार्टी है। लेकिन राजनीति में सभी बातों का ध्यान रखना पड़ता है तो ये फैसला टिकट देने के समय किया जाएगा किसे टिकट मिलना चाहिए और किसे नहीं ?

सवाल - आप स्टिंग मामले में खुद को बेकसूर मानते हैं तो आपने सीबीआई जांच का सामना क्यों नहीं किया?

हरीश रावत - सीबीआई में सब संघी हैं इसलिए वहां से मुझे इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं थी।

आप इस पूरे दिलचस्प इंटरव्यू को शाम 7.30 बजे न्यूज स्टेट चैनल और WWW.Newsstate.com पर देख सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

congress News in Hindi Harish Rawat उत्तराखंड चुनाव Uttarakhand Assembly Election Assembly Election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment