कानपुर हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलास न्यूज नेशन को मिले एक ऑडियो से हो रहा है. जिसमें शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा और SPRA की बातचीत है. सीओ देवेंद्र मिश्र ने SPRA से बातचीत में एसओ विनय तिवारी की शिकायत की थी.
ऑडियो में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी ने दबिश से पहले CO को कॉल करके साथ चलने के लिए दबाव बनाया था. जिसकी शिकायत सीओ देवेंद्र मिश्र ने एसपीआरए से की थी. सीओ ने बतया था कि विनय तिवारी थानाध्यक्ष है लेकिन वह विकास दूबे के पैर छूता है. दबिश की सूचना अबतक विकास दुबे को विनय तिवारी ने दे दी होगी.
यह भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्तों में हो तनाव तो जकड़ सकती हैं आपको ये 5 बीमारियां
ऑडियो में देवेंद्र मिश्र ने यह भी खुलासा किया है कि पूर्व एसएसपी अनंतदेव तिवारी का एसओ विनय तिवारी बहुत लाडला था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विनय तिवारी ने 1.5 लाख रुपये लेकर अपने थाने क्षेत्र में जुआ कराने की अनुमति दी थी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'मैंने SO से जुआ बंद कराने को कहा था, अलग थाने की फोर्स के साथ छापेमारी भी की थी. जुआ पकड़ा भी गया. लेकिन एसएसपी को 5 लाख देकर मामले सेट कर लिया गया.'
यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, फर्जी नक्शा जारी करने के बजाय ICJ के फैसलों को माने पाकिस्तान
यह कॉल रिकर्डिंग तब की है जब पुलिस टीम विकास दुबे की तलाश में दबिश देने बिकरू गांव जा रही थी. इस दौरान उन्होंने SPRA से कहा कि एसओ विनय तिवारी ने कॉल करके विकास दुबे को बता दिया होगा कि सीओ दबिश देने आ रहा है. तुम सब लोग अपने-अपने घरों से भाग जाओ.
Source : News Nation Bureau