उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के 10-12 डिब्बे पटरी से उतर गए. डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन गोंडा में झिलाही रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. हादसे के बाद यात्रियों के बीच दहशत पसर गई है. वहीं मौके पर गोंडा से आपातकालीन बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है, जो बचावकार्य में जुटा है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दुर्घटनास्थल का दौरा करने का आदेश दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे पेश आया है.
हालांकि अभी तक हादसे की मूल वजह की शिनाख्त की जा रही है. मगर सवाल है कि आखिर इस कदर भयानक ट्रेन हादसे बार-बार कैसे पेश आते हैं. तो चलिए जानते हैं भारत में ट्रेनें पटरी से क्यों उतर जाती हैं?
मालूम हो कि, रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने के पीछे तमाम सारी वजहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इस तरह की घटना के चार मुख्य कारण बताने जा रहे हैं:
1. फॉल्टी ट्रैक
यह एक बड़ा कारण है, जिसकी वजह से ज्यादातर ट्रेनों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है. ट्रेन के पटरी से उतरने और बड़ी दुर्घटनाओं में तबदील होने के पीछे टूटी रेल और वेल्डिंग एक बहुत बड़ी मुख्य वजह होती है.
2. इक्विपमेंट फेलियर
इसमें दोषपूर्ण पहिए, लोकोमोटिव बियरिंग, कार बियरिंग, सस्पेंशन और अन्य कार दोष और फेलियर शुमार होते हैं, जिसकी वजह से घातक दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
3. मानव त्रुटि
खराब सिग्नलिंग, ओवरस्पीडिंग, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करना, संचार में विफलता और काम के बोझ के कारण थकान जैसी मानवीय त्रुटियां एक और कारण है, जिससे ट्रेनों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है.
4. पर्यावरणीय कारक
रेगिस्तान, जंगल या तटीय क्षेत्रों में मौसम में अत्यधिक बदलाव से सिस्टम फेलियर का खतरा बढ़ सकता है. दिन के दौरान तेज़ गर्मी और रात में ठंडा तापमान पटरियों को नुकसान पहुंचा सकता है या तोड़ सकता है.
क्या किया जाना चाहिए?
रेलवे अधिकारियों को ट्रेनों और पटरियों की गुणवत्ता की लगातार जांच करने की जरूरत है. मोदी सरकार पहले ही कवच प्रणाली शुरू कर चुकी है, जिसका लक्ष्य देश भर में अधिकतम ट्रेन सुरक्षा हासिल करना है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau