भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा न देने पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने पाकिस्तान (Palkistan) से कड़ी आपत्ति जताई है. बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के 87 श्रद्धालुओं को वीजा से मना कर दिया है. 7 जून को श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर होने वाले शहीदी जोर मेले के लिए श्रद्धालुओं ने वीजा के लिए अप्लाई किया था, जिसे पाकिस्तान सरकार ने नामंजूर कर दिया है.
Sources: MEA has registered strong protest at Pakistan Govt's refusal to grant visa for official jatha comprising 87 pilgrims on Shahidi Jor Mela - Sri Guru Arjan Dev Ji's Martyrdom Day on 7 June 2019 under bilateral protocol on visit to religious shrines,1974
— ANI (@ANI) June 14, 2019
सूत्रों के मुताबिक, 7 जून 2019 को शहीदी जोर मेला- श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर 87 तीर्थयात्रियों के जत्थे को शामिल करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया. इस मुद्दे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से विरोध जताया है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को बिना किसी रोक के तुरंत वीजा देने का आह्वान किया है.
Sources: Ministry expressed concern at disregard shown by Pak High Commission on religious sentiments&devotion of Indian pilgrims especially by Pakistan granting restrictive visa to private group of Indians. MEA called upon Pakistan to immediately grant visa without restriction https://t.co/BNhYgDE9PV
— ANI (@ANI) June 14, 2019
गौलतलब है कि किर्गिस्तान के बिश्केक में हुए एससीओ समिट (SCo Summit) में आखिरकार भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) आमने-सामने आए गए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. एससीओ शिखर सम्मेल में पीएम मोदी (PM Modi) और इमरान खान ने एक-दूसरे से 7 अलग-अलग मौकों पर औपचारिक मुलाकात भी की.