विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फेंस की. उन्होंने पाकिस्तान के झूठ को उजागर करते हुए कहा, पाक आतंकी संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सिर्फ दिखावा कर रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रवीश कुमार ने कहा, अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था. एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ रवीश कुमार ने ये 10 बड़ी बातें कहीं.
#WATCH Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson, Raveesh Kumar responds to ANI's questions on Pakistan PM Imran Khan's latest statement and on Nirav Modi's extradition. pic.twitter.com/Omao4MIXDt
— ANI (@ANI) March 9, 2019
- जैश ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पाकिस्तान उसके दावों को झुठला रहा है. पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
- हमारा सिर्फ एक विमान नष्ट हुआ था, जबकि भारतीय पायलट अभिनंनद ने ही पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था.
Raveesh Kumar, MEA: All members of the UNSC are aware about JeM training camps in Pakistan and about the chief of JeM Masood Azhar & his presence in Pakistan. We call upon all members of UNSC to list Masood Azhar as a designated terrorist under UN sanction committee pic.twitter.com/zpZfxAInaM
— ANI (@ANI) March 9, 2019
- पाकिस्तान जैश के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा. पाकिस्तान क्यों नहीं दिखा रहा बालाकोट की सच्चाई.
- पाकिस्तान द्वारा एफ 16 के इस्तेमाल पर यूएन से मदद की आस है. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की.
- पाकिस्तान नया पाकिस्तान नई सोच का दावा कर रहा है, जो दिखावा मात्र है.
MEA: There are eyewitness accounts and electronic evidence that Pakistan deployed F-16 aircraft and that one F-16 was shot down by #WingCommanderAbhinandan. We have asked USA to also examine whether the use of F-16 against India is in accordance with terms and conditions of sale https://t.co/FxmAxQUmkt
— ANI (@ANI) March 9, 2019
- बालाकोट में हमारा स्ट्राइक मिलिट्री ऑपरेशन नहीं था, यह केवल आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन था
- पाकिस्तान सीजफायर के बहाने कश्मीर में घुसपैठियों को कवर देने की कोशिश कर रहा है, ताकि यहां उपद्रव मचा सके. हम उसका उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं.
Raveesh Kumar,MEA: If as Pakistan claims it has a video recording of the downing of a second Indian aircraft then why have they not shared the video with international media? pic.twitter.com/XwpTdckyUs
— ANI (@ANI) March 9, 2019
- इसमें कोई संदेह नहीं है कि जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान में है, मसूद अजहर पाकिस्तान से वीडियो जारी करा रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी मसूद अजहर के स्वास्थ्य को लेकर बयान दे चुके हैं. इससे साफ है कि पाकिस्तान सरकार उसके टच में है.
R Kumar, MEA: It is regrettable that Pakistan still continues to deny Jaish-e-Mohammed's own claim of taking ownership of Pulwama attack. Pak Foreign Minister said 'they(JeM) have not claimed responsibility of the attack, there is some confusion' Is Pakistan defending the JeM? pic.twitter.com/xYkoZ4w2yW
— ANI (@ANI) March 9, 2019
- हमारे सिख समाज की वर्षों पुरानी मांग है कि करतापुर साहिब में मत्था टेकने के लिए उन्हें आसानी से जाने दिया जाए. पुलवामा या पाकिस्तान से किसी अन्य तरह की बातचीत से इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
- हमारी सरकार नीरव मोदी के प्रत्यार्पण को लेकर ब्रिटेन की सरकार से संपर्क पर है.
#WATCH Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson, Raveesh Kumar: If Pakistan claims to be a 'Naya Pakistan' with 'nayi soch' then it should demonstrate 'naya action' against terrorist groups and cross border terrorism in support of its claims. pic.twitter.com/Ji7ZBZsVjc
— ANI (@ANI) March 9, 2019