कैम्ब्रिज एनालिटिका के डेटा लीक के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है।
बीजेपी ने कांग्रेस पर इस विवादित कंपनी की सेवा लेने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना रहा है कि राहुल गांधी का सोशल मीडिया कैंपेन यह कैंब्रिज एनालिटिका संभालती रही है।
हालांकि कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी को ही कटघरे में ख़ड़ा करने की कोशिश की है।
लेकिन नए घटनाक्रम इस पूरे मामले में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
भारत में काम कर चुके कैम्ब्रिज एनालिटिका के एक कर्मचारी ने खुलासा किया है कि कंपनी ने यहां काफी काम किया और कांग्रेस ने शायद कंपनी की सेवाएं ली थी।
ब्रिटिश संसद की डिजिटल, कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट्स कमेटी के सामने बयान देते हुए क्रिस्टोफर विली ने कहा, 'मैं मानता हूं कि कांग्रेस कंपनी की क्लाइंट थी। लेकिन जहां तक मुझे पता है कि उन्होंने सभी तरह के प्रोजेक्ट किए। रीजनल और नैशनल, लेकिन मुझे सिर्फ रीजनल प्रोजेक्ट के बारे में पता है।'
विली के आरोपों के बाद बीजेपी ने इस मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस से माफी की मांग की है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आज क्रिस्टोफर विली ने यह बात साबित कर दिया है कि कैंब्रिज एनलाटिका ने कांग्रेस के लिए काम किया। इसने राहुल गांधी को बेनकाब कर दिया है, जो अभी तक आरोपों से मुकरते रहे हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।'
विली ही वह शख्स हैं जिन्होंने इस डेटा लीक को दुनिया के सामने रखा था।
विली ने कहा, 'भारत इतना बड़ा है कि वहां का एक राज्य ब्रिटेन के बराबर है। उनका वहां ऑफिस था और कर्मचारी भी थे।'
उन्होंने कहा कि उनके पास कंपनी के भारत में काम किए जाने के कुछ दस्तावेज हैं, जिसे वह कमेटी को दे सकते हैं।
गौरतलब है कि ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका वह कंपनी है जिस पर फेसबुक का डेटा चुराने का आरोप लगा है।
और पढ़ें: FTC ने की पुष्टि, फेसबुक डेटा लीक की जांच कर रहा अमेरिका
HIGHLIGHTS
- डेटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारी का खुलासा
- कहा, भारत में था कंपनी का ऑफिस, कांग्रेस ने ली थी सेवाएं
Source : News Nation Bureau