Advertisment

श्रीनगर-लेह में बन रही है देश की सबसे बड़ी सुरंग, जानें 'जोजिला टनल' की बड़ी बातें

14 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग होगी, जबकि यह दोहरी दिशाओं वाली एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
श्रीनगर-लेह में बन रही है देश की सबसे बड़ी सुरंग, जानें 'जोजिला टनल' की बड़ी बातें

फाइल फोटो

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला सुरंग का शिलान्यास किया। 14 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग होगी, जबकि यह दोहरी दिशाओं वाली एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी। आइये जानते हैं, इस टनल से जुड़ी खास बातें...

1. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इसी साल दो लेन वाली दोनों दिशाओं वाली इस सुरंग के निर्माण, परिचालन और रखरखाव को मंजूरी दी थी। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-1ए पर बालटाल और मीनामार्ग के बीच बनने वाली इस सुरंग पर 6,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

2. इस सुरंग के बनने से श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा। इससे जोजिला दर्रे को पार करने में जो 3.5 घंटे लगने वाला समय महज 15 मिनट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी, कहा- कश्मीर के लोग लद्दाख से सीखें

3. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि सुरंग के निर्माण से इस क्षेत्र में चौतरफा आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकीकरण होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य में प्रत्यक्ष रूप से रोजगार पैदा होने के अतिरिक्त इससे आर्थिक गतिविधि बढ़ने के कारण अप्रत्यक्ष रूप से भी काफी रोजगार पैदा होंगे।

4. एक स्मार्ट सुरंग के रूप में नियोजित जोजिला में पूरी तरह हवा और प्रकाश की व्यवस्था, निरंतर बिजली की आपूर्ति, आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी के जरिए निगरानी, विभिन्न प्रकार के संदेश सूचक, यातायात के उपकरण व टनेल रेडियो सिस्टम की व्यवस्था होगी।

5. सुरंग में प्रत्येक 125 मीटर पर टेलीफोन और अग्निशमन की व्यवस्था के अलावा प्रत्येक 250 मीटर पर पैदल पार पथ मोटर पार पथ के साथ-साथ 750 मीटर की दूरी पर स्टैंड होंगे।

6. श्रीनगर में 1,860 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार लेन वाले रिंग रोड से पश्चिम श्रीनगर को सुरंग से जोड़ा जाएगा, जोकि श्रीनगर से कारगिल और लेह जाने के लिए एक नया मार्ग होगा।

7. जम्मू में 2,023.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार लेन के रिंग रोड से जम्मू के पश्चिम में स्थित जगाती से राया मोड़ को जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भारी आंधी-तूफान ने दी दस्तक, बारिश की संभावना

Source : IANS

zojila tunnel Leh and Srinagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment