फेम इंडिया मैगजीन ने जारी की '2020 के 50 प्रभावशाली भारतीयों' की सूची, शीर्ष पर पीएम मोदी जानिए और कौन लिस्ट में

फेम इंडिया मैगजीन ने दरअसल इस सर्वे में व्‍यक्तित्‍व, प्रभाव, दूरदर्शिता, छवि, विकासपरक कार्यशैली तथा जन कल्‍याणकारी प्रयास आदि नौ मानदंडों पर करीब बारह हजार से ज्यादा प्रबुद्ध लोगों की राय को शामिल किया गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pm modi-amit Shah

पीएम मोदी के साथ अमित शाह( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

शीर्ष 50 भारतीयों की लिस्ट जारी करने के लिए फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्‍ट ने सर्वे पूरा कर लिया है. इस सर्वे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्ति माना गया है. फेम इंडिया मैगजीन ने दरअसल इस सर्वे में व्‍यक्तित्‍व, प्रभाव, दूरदर्शिता, छवि, विकासपरक कार्यशैली तथा जन कल्‍याणकारी प्रयास आदि नौ मानदंडों पर करीब बारह हजार से ज्यादा प्रबुद्ध लोगों की राय को शामिल किया गया है. वहीं इस सर्वे में राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अध्यात्म,  चिकित्सा और विज्ञान, पत्रकारिता, समाजसेवा, सहकारिता, उद्योग एवं व्यापार, कला, अभिनय आदि से जुड़े  प्रभावशाली व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है.

फेम इंडिया मैगजीन के इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी को लगभग 99.6 प्रतिशत लोगों ने शीर्ष पर चुना है. इन लोगों ने पीएम मोदी को एक जननायक और बेहद प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर चुना है. पीएम मोदी की कार्यकुशलता और जबर्दस्त लोकप्रियता की वजह से फेम मैगजीन ने उन्हें सर्वे में सर्वोच्च स्थान दिया है. इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुना गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपने बुलंद इरादों, ईमानदार छवि और अपनी दूरदर्शिता की वजह से इस सर्वे में 97 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

96.5 प्रतिशत वोटों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुना गया है. इस सर्वे में अमित शाह को जनता ने मजबूत निर्णय लेने के साथ ही उसे सफलता के साथ लागू कराने की क्षमता का धनी राजनेता बताया है. अमित शाह के बाद 95.2 फीसदी वोटों के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को सामाजिक सरोकार तथा उद्यमिता के लिये चौथा स्‍थान मिला है. इसी के साथ 95 फीसदी मत के साथ पांचवें नंबर पर भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा देश में इंटरनेट को आम लोगों तक पहुंचाने के इनके प्रयास की लोगों ने तारीफ़ भी की है.

केरल के मुख्‍यमंत्री पी विजयन को इस सूची में छठा स्थान दिया गया है और उन्हें परिस्थितियों से निपटने वाला सफल मुख्यमंत्री बताया गया है. इस लिस्ट में ऑर्ट ऑफ लीविंग के फाउंडर और विश्वशांति के गुरु श्री श्री रविशंकर को सातवां स्थान मिला है जबकि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को उनकी साफ-सुथरी राजनीतिक छवि की वजह से आठवें स्थान पर रखा गया है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi Yogi Adityanath amit shah Fame India Magazine
Advertisment
Advertisment
Advertisment