Advertisment

मारे गए कथित SIMI आतंकियों के परिवार वाले जाएंगे हाई कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

परिवार वाले अपनी इस मांग को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
मारे गए कथित SIMI आतंकियों के परिवार वाले जाएंगे हाई कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग

फाइल फोटो

Advertisment
भोपाल में पुलिस मुठभेड़ में स्टूडेंड इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के कथित आठ आतंकियों के मारे जाने के बाद अब उनके परिवार वालों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। परिवार वाले अपनी इस मांग को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
 
वकील परवेज आलम के अनुसार, ''जिन लोगों का एनकाउंटर हुआ वे मेरे पास आए थे और न्याय की मांग कर रहे हैं। हम पूरे मामले की सीबीई जांच की मांग के लिए हाई कोर्ट जाएंगे।''
 
 
बकौल आलम, ''ये सच में हैरान करने वाली बात है. पुलिस का कहना है कि वे जेल की 32 फीट ऊंची दीवार फांद गए। क्या ये सच में संभव है? ये मुठभेड़ फर्जी है और सीधे तौर पर हत्या है।''
 
गौरतलब है कि कल ही इन कथित आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित संगठन SIMI के ये कार्यकर्ता अत्यधिक सुरक्षा वाले सेंट्रल जेल से भाग गए थे। भागने से पहले इन्होंने एक सेक्यूरिटी गार्ड की गला रेंतकर हत्या भी कर दी। लेकिन भागने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ में मार गिराया।
 
बहरहाल, इस घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस, बीएसपी, जेडीयू, आरजेडी और आप सहित कई पार्टियों ने इस मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने भी पूरी घटना को रहस्यमयी बना दिया है।

Source : News Nation Bureau

bhopal cbi MP Police SIMI MP High Court jailbreak
Advertisment
Advertisment
Advertisment