भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने फेसबुक वाले प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. अंजू और नसरुल्लाह की शादी को पाकिस्तान की रूढ़िवादी जनता अपनी जीत के तौर पर देख रही है. अंजू को पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने तोहफे भी दिए हैं. लेकिन अंजू से शादी को लेकर नसरुल्लाह का परिवार बिल्कुल खुश नहीं है. राजस्थान की अंजू एक शादीशुदा महिला है और उसके दो बच्चे हैं. फेसबुक पर उसकी मुलाकात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्लाह से हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नसरुल्लाह की शादी बचपन में ही उसकी चचेरी बहन से तय हो गई थी. यही कारण है कि अंजू के साथ निकाह के दौरान नसरुल्लाह के परिवार से कोई नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी नसरुल्लाह के दोस्तों ने कराई थी. खैबर के इलाकों में आमतौर पर बच्चों की शादी बचपन में ही तय कर दी जाती है. अपनी चचेरी बहन से पहले ही नसरुल्लाह ने अंजू से शादी कर ली, जिसके बाद विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है. जिस लड़की से शादी तय थी उसका परिवार नसरुल्लाह के घर पहुंचा है और अब इस मामले में आगे क्या करना है इस पर मीटिंग होगी.
अंजू लगातार झूठ बोल रही
भारत से पाकिस्तान जाने के बाद से अंजू लगातार सिर्फ झूठ बोल रही है. पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने कहा था कि वह यहां अपने दोस्त से मिलने आई है. अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी. अंजू ने कहा था कि वह वीजा खत्म होने से पहले भारत वापस लौट जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह यहां नसरुल्लाह से शादी करेगी, इस पर उसने साफ इनकार किया था. लेकिन अब ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अंजू एक दुल्हन का जोड़ा पहने हुए नसरुल्लाह के साथ बैठी है
Source : News Nation Bureau