मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. देर रात सरोज खान का निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. कोरियोग्राफर सरोज खान 72 साल की थी. सांस में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया. अब सरोज खान का अंतिम संस्कार आज मुंबई के मलाड में मालवणी में किया जाएगा. उनके निधन की खबर के बाद पूरा बॉलीवुड (Bollywood) गमगीन हो गया है. सरोज खाने के जाने से फिल्मी जगत को बड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय ने रूस से 33 नए लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दी, भारत आएंगे ये फाइटर जेट
जानकारी के मुताबिक, कोरियोग्राफर सरोज खान को सांस लेने में शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात करीब 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जो नेगेटिव आया था.
यह भी पढ़ें: कानपुरः दबिश देने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद
बता दें कि कोरियोग्राफर सरोज खान ने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी समेत बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को डांस सिखाया था. सरोज खान ने करीब 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था.
यह वीडियो देखें: