Advertisment

हिन्दी के चर्चित कवि केदारनाथ सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

83 साल के केदारनाथ सिंह काफी दिनों से बीमार थे और एम्स अस्पताल में रात करीब 8:45 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
हिन्दी के चर्चित कवि केदारनाथ सिंह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

चर्चित कवि केदारनाथ सिंह का निधन (फाइल फोटो)

Advertisment

हिंदी साहित्य के बड़े कवि केदारनाथ सिंह का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। 83 साल के केदारनाथ सिंह काफी दिनों से बीमार थे और एम्स अस्पताल में रात करीब 8:45 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

दिल्ली के लोधी रोड स्थिति श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

केदारनाथ सिंह का जन्म 1934 में उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्लायल से 1956 में हिंदी में एमए और 1964 में पीएचडी की उपाधि हासिल की थी।

गोरखपुर में कुछ दिनों हिंदी पढ़ाने के बाद दिल्ली के जेएनयू में वो हिंदी भाषा विभाग के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने कई चर्चित कविताएं लिखी थी और जटिल विषयों पर बेहद आसान शब्दों में कविता लिखना उनकी सबसे बड़ी खासियत थी।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में सिद्धरमैया ने खेला लिंगायत कार्ड, बीजेपी ने कहा आग से खेल रही है राज्य सरकार

हिंदी साहित्य में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें साल 2013 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया था। उनकी कई कविताएं बेहद चर्चित हुईं थी। पेश हैं उनके कुछ अंश

हाथ

उसका हाथ अपने हाथ में लेते हुए मैंने सोचा
सोचा को हाथ की तरह गर्म और सुंदर होना चाहिए

जाना

मैं जा रही हूं- उसने कहा
जाओ - मैंने उत्तर दिया
यह जानते हुए कि जाना
हिंदी की सबसे खौफनाक क्रिया है

पूंजी

सारा शहर छान डालने के बाद
मैं इस नतीजे पर पहुँचा
कि इस इतने बड़े शहर में
मेरी सबसे बड़ी पूँजी है
मेरी चलती हुई साँस
मेरी छाती में बंद मेरी छोटी-सी पूँजी
जिसे रोज मैं थोड़ा-थोड़ा
खर्च कर देता हूं

बनारस

इस शहर में वसंत
अचानक आता है
और जब आता है तो मैंने देखा है
लहरतारा या मडुवाडीह की तरफ़ से
उठता है धूल का एक बवंडर
और इस महान पुराने शहर की जीभ
किरकिराने लगती है

इसके अलावा टॉलस्टॉय और साइकिल, अकाल में सारस, उत्तर कबीर और सृष्टि जैसी कविताएं बेहद शानदार थी।

और पढ़ें: चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू दोषी, पूर्व CM जगन्नाथ मिश्र बरी

Source : News Nation Bureau

Hindi Poet Kedarnath Singh AIIMS
Advertisment
Advertisment
Advertisment