ओडिशा में फानी तूफान की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है. फानी ने ओडिशा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. फानी से 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों प्रभावित हुए जहां राहत और पुनर्वास काम शुरू कर दिए गये हैं. नवीन पटनायक सरकार को इस आपदा से निपटने के लिए देश के अन्य राज्य भी मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फानी तूफान से पीड़ितों और प्रभावित लोगों के लिए आपातकालीन राहत के लिए सीएम राहत कोष से 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से ओडिशा सरकार को 10 करोड़ रुपए तुरंत देने का आदेश दिया है.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has announced Rs 10 crore from CM Relief Fund for emergency relief for Odisha #FaniCyclone victims, and affected persons. (File pic) pic.twitter.com/VcqjWe6HXJ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2019
Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami orders an immediate contribution of a sum of Rs.10 crores from the Chief Minister’s Public Relief Fund to the Government of Odisha. #CycloneFani (File pic) pic.twitter.com/3ehhsWRFAe
— ANI (@ANI) May 5, 2019
इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के लिए आपदा राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की घोषणा की है.
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel has announced Rs 11 crore from the CM Relief Fund for emergency relief for Odisha #FaniCyclone. (File pic) pic.twitter.com/5uOmm8MvS0
— ANI (@ANI) May 5, 2019
आज यानी रविवार को भुवनेश्वर में रेल सेवा भी बहाल कर दी गई है. फानी तूफान की वजह से इस एरिया में ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया था. ट्रेन सेवा शुरू होते ही स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है. रेलवे ने कहा कि हम नियमित ट्रेनों के साथ विशेष ट्रेंने भी चला रहे हैं. चीजों को सामान्य होने में 3-5 दिन लगेंगे.
#Odisha: Passengers wait at Bhubaneswar Railway Station as train services are affected in the region due to #FaniCyclone.Station Director says.'Tracks have been repaired. We are also running special trains along with regular trains, it will take 3-5 days for things to get normal' pic.twitter.com/edDl9uZMqq
— ANI (@ANI) May 5, 2019
बता दें कि फानी तूफान से करीब 1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. यह चक्रवाती तूफान अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है. फोनी तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था. माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्मकालीन चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है. बीते 43 सालों में ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आए तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है.
अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 16 लोगों में से मयूरभंज के 4, पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर के 3-3 और क्योंझर, नयागढ़ व केंद्र पाड़ा के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं. प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होने से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि नागरिक समाज संगठनों, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों और एक लाख अधिकारियों के साथ लगभग 2 हजार आपातकालीन कर्मचारी सामान्य जनजीवन को फिर से बहाल करने के कार्य में लगे हुए हैं.
(इनपुट एजेंसियां)
Source : News Nation Bureau