किसानों को मिला सरकार का न्योता, बातचीत से पहले बैठक कर बनाएंगे रणनीति

सरकार का पत्र मिलने के बाद अब किसान आज सुबह 8 बजे बैठक करेंगे. इस बैठक में किसान नेता उस सरकार के आमंत्रण को लेकर आगे रणनीति तय करेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
farmers

सरकार ने किसानों को भेजा न्योता, मुलाकात से पहले किसान करेंगे बैठक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं को आज बातचीत के लिए बुलाया है. कृषि मंत्रालय की ओर से किसान संगठनों को सोमवार को बातचीत के लिए पत्र भेजा गया था, जो किसानों को मिल गया है. उन्हें अब 3 दिसंबर के बजाय 1 दिसंबर (आज) को किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि सरकार का पत्र मिलने के बाद अब किसान आज सुबह 8 बजे बैठक करेंगे. इस बैठक में किसान नेता उस सरकार के आमंत्रण को लेकर आगे रणनीति तय करेंगे.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में उपद्रव पर पुलिस का एक्शन, दंगा समेत संगीन धाराओं में FIR 

केंद्र सरकार ने आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में दोपहर बाद 3 बजे बुलाई है. पिछली बार 13 नवंबर को हुई बैठक में शामिल सभी किसान नेताओं को इस बार भी आमंत्रित किया गया है. 32 किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर आज चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी एवं सर्दी को ध्यान में रखते हुए हमने किसान यूनियनों के नेताओं को 3 दिसंबर की बैठक से पहले ही चर्चा के​लिए आने का न्यौता दिया है.

यह भी पढ़ें: छल का इतिहास रखने वाले लोग फैला रहे हैं कृषि सुधार कानूनों पर भ्रम :पीएम मोदी

इससे पहले 13 नवंबर को हुई बैठक बेनतीजा रही थी और केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों को तीन दिसंबर को दूसरे दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया था, ताकि तीन नए कृषि कानूनों से उपजी उनकी चिंताओं का निराकरण किया जा सके. उल्लेखनीय है कि पंजाब के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले 6 दिनों से डटे हुए हैं. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ उनका यह धरना सोमवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया है. इन कानूनों के बारे में किसानों को आशंका है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म हो जाएगा. जबकि सरकार का कहना है कि नए कृषि कानूनों से किसानों को अधिकार मिले हैं, जिससे उन्हें कई फायदे होंगे. 

farmers-protest kisan-andolan किसान प्रदर्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment