'भारत बंद' की चेतावनी दे किसान नेताओं ने कहा, 'तारीख पर तारीख न दें'

किसान नेताओं ने कहा कि यह बातचीत का अंतिम दौर होगा. साथ ही चेतावनी दी कि कोई नतीजा न निकलने की सूरत में वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kisan Neta Ultimatum

भारत बंद की चेतावनी के साथ बातचीत के लिए रवाना हुए किसान नेता.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केन्द्र के साथ बातचीत करने के लिए विज्ञान भवन जाने के लिए शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर बसों में सवार होते समय किसान नेताओं ने कहा कि यह बातचीत का अंतिम दौर होगा. साथ ही चेतावनी दी कि कोई नतीजा न निकलने की सूरत में वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. गौरतलब है कि 3 कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा के सिंघू सीमा पर लगातार 10 वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी है.

कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ 35 संगठनों के किसान नेताओं के बीच दोपहर 2 बजे बैठक निर्धारित है. बैठक से पहले किसान नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि कृषि कानूनों के लिए कोई और बातचीत या 'संशोधन' स्वीकार्य नहीं होगा और यदि बातचीत का अंतिम दौर भी बेनतीजा रहा, तो उनका आंदोलन गति पकड़ेगा, साथ ही और बड़ा रूप लेगा.

किसान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूटा सिंह ने कहा, 'हमने पहले सरकार से कहा था कि इन कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए और आंदोलन खत्म हो जाएगा. हम किसी भी संशोधन से खुश नहीं होंगे।. हम अपने रुख पर बहुत स्पष्ट हैं कि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए.'

प्रतिनिधिमंडल के एक अन्य सदस्य दलजीत सिंह ने कहा कि जब भी वे केंद्र के साथ बैठकों के लिए जाते हैं, तो उन्हें उम्मीद रहती कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. यदि आज की बैठक भी बेनतीजा रही, तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा और हम 'भारत बंद' का भी आह्वान करेंगे.'

Source : IANS/News Nation Bureau

kisan-andolan bharat-bandh पीएम नरेंद्र मोदी किसान आंदोलन भारत बंद Warning farmer leader Farmers Agitationt Minister Talks बातचीत बेनतीजा
Advertisment
Advertisment
Advertisment