Advertisment

किसान-सरकार की बातचीत ही समाधान का रास्ता? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच वार्ता हुई. इस दौरान दोनों एमएसपी को लेकर अड़े रहे. सरकार ने साफ कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas  1

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच वार्ता हुई. इस दौरान दोनों एमएसपी को लेकर अड़े रहे. सरकार ने साफ कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. साथ ही मोदी सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा. वहीं, एनएच-9 पर पुलिस ने बेरिकेडिंग हटाकर जाम खुलवाने की कोशिश की. इस पर किसानों ने वाहनों के सामने हंगामा किया. किसान-सरकार की बातचीत ही समाधान का रास्ता? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कांग्रेस ने किसान आंदोलन को हवा दी : रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री 
  • किसान आंदोलन की जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं : रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री 
  • ये जो किसान आंदोलन है मुझे ऐसा लगता है कि पंजाब से इसकी जड़ें जुड़ी हुई हैंः रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री
  • पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इस आंदोलन को दिशा देने में लगे हुए हैंः रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि चुनाव हारना कांग्रेस की आदत बन चुकी हैः रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री
  • वहीं वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के खिलाफ बगावती सुर बोल चुके हैंः रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री
  • बस यही मामला है किसान आंदोलन के पीछे ताकि आने वाले चुनावों में ये लोग सरकार के विरोध में एजेंडा खड़ा कर सकेंः रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री
  • भारत सरकार ने संसद के दोनों सदनों से इस बिल को पास किया और ये कितना बेहतर है ये जानने वाले ही बता सकते हैंः रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री
  • किसान हमारे अन्नदाता है और भारत को फूड सिक्योरिटी बिल में नंबर वन बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान हैः रतनलाल कटारिया, केंद्रीय राज्य मंत्री
  • जब हमारी सरकारें ऐसा कानून बनातीं है जो जनता को ही पसंद नहीं आता है तो फिर ऐसा कानून बनाने से क्या फायदाः दविंदर सिंह
  • मैं एक आम किसान हूं मैं पूछता हूं कि कौन सा हमारे पंजाब का ऐसा नेता है जिसने इस बिल के विरोध पर हस्ताक्षर नहीं किया होः दविंदर सिंह
  • ऐसे कानून का क्या फायदा कि हम दिल्ली में जाकर विरोध प्रदर्शन में बैठे हैंः दविंदर सिंह
  • ये संसद में बैठे लोग किसानों का दर्द क्या जानेंगे, किसी की मां बीमार पड़ी है तो किसी की बेटी की शादी हैः दविंदर सिंह
  • जब वो इन सभी जरूरतों के लिए अपनी जमीनों पर पैसा लेना चाहता है तो वो भी नहीं मिल पाता हैः दविंदर सिंह
  • जहां तक एमएसपी की बात है हम ये बात भूल जाते हैं कि केंद्र सरकार सिर्फ 24 से 25 फसलों पर ही एमएसपी की घोषणा करती हैः प्रो. राकेश सिंह, अर्थशास्त्री
  • मैं ये पूछता हूं कि क्या एमएसपी सिर्फ खाद्यान्नों पर ही लागू होती है, क्या किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता हैः प्रो. राकेश सिंह, अर्थशास्त्री
  • आपको बता दें कि एमएसपी पहले भी गारंटीड नहीं थी और इस अधिनियम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया हैः प्रो. राकेश सिंह, अर्थशास्त्री
  • 7 घंटे बैठक चली है आज पहले सत्र में हम लोगों ने साफ तौर पर अपनी मंशा जाहिर की, हमारी सीधी मांग रही की ये तीनों अध्यादेश आप रद्द करें और एमएसपी पर कानून बनाएंः शिवकुमार शर्मा (कक्काजी), किसान नेता
  • चूंकि पूरी सरकार बीजेपी के सांसद, नेता और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि ये बिल बहुत ही फायदेमंद है तो हम लोग भी बिन्दुवार चर्चा के लिए तैयार हो गएः शिवकुमार शर्मा (कक्काजी), किसान नेता
  • जब हमने न्यायालय जाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि आप एसडीएम और डीएम तक जा सकते हैं लेकिन जब हम अपनी बात पर अड़े तब उन्होंने कहा कि आप न्यायालय जा सकते हैंः शिवकुमार शर्मा (कक्काजी), किसान नेता
  • जो भी व्यापारी आप लोगों की भूमि ठेके पर लेगा उससे हम एक रजिस्ट्री करवाएंगे जिसमें वो तमाम शर्तें होंगी जो किसान के लिए ठीक होंः शिवकुमार शर्मा (कक्काजी), किसान नेता
  • सरकार ने हमें आश्वासन दिया कि कॉन्ट्रैक्ट व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगाः शिवकुमार शर्मा (कक्काजी), किसान नेता
  • देश के सारे किसान इस मुद्दे पर सहमत हैं कि सरकार ये काला कानून वापस लेः शिवकुमार शर्मा (कक्काजी), किसान नेता
  • पहले तो मैं बात करता हूं अमरिंदर सिंह के बयान की ये बयान उन्होंने किसान आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की हैः मनिजिंदर सिंह सिरसा
  • उन्होंने कहा कि ये आंदोलन देश के लिए खतरा है ये बहुत बड़ी बात है इससे किसानों के आंदोलन पर सवाल खड़ा हो रहा हैः मनिजिंदर सिंह सिरसा
  • मुझे इस बात का बहुत दुख है कि किसान अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए लड़ रहे हैं और अमरिंदर सिंह उसे देश के लिए खतरा बता रहे हैंः मनिजिंदर सिंह सिरसा
  • एक बुजुर्ग जिसका बेटा सीमारेखा पर शहीद हो गया उसे आंदोलन के दौरान पता चलता है कि उसका बेटा शहीद हो गया अब आप बताइए कि ये लोग क्या देश के लिए खतरा हैंः मनिजिंदर सिंह सिरसा
  • एक नेशनल टीवी पर किसान को आतंकी और खालिस्तानी बताया जा रहा है इस बात से मैं बहुत दुखी हूं जिसके बाद मैंने अपना अवॉर्ड वापस कियाः मनिजिंदर सिंह सिरसा
  • बीजेपी एक मायावी पार्टी है ये शुरू से किसानों को खालिस्तानी, देशविरोधी बता रहे हैंः अखिलेश प्रताप सिंह, नेता कांग्रेस
  • बीजेपी ने इस आंदोलन को विदेशी षडयंत्र का नतीजा भी बताती हैः अखिलेश प्रताप सिंह, नेता कांग्रेस
  • जब देश में आंदोलन होगा तो देश को खतरा भी तो होगाः अखिलेश प्रताप सिंह, नेता कांग्रेस
  • ये ईस्ट इंडिया कंपनी का पार्ट-2 वाला राज चल रहा हैः अखिलेश प्रताप सिंह, नेता कांग्रेस
  • कार्पोरेट किसानों से जो चाहेगा उसी की खेती करवाएगा और जिस रेट पर चाहेगा उसी रेट पर बेचेगाः अखिलेश प्रताप सिंह, नेता कांग्रेस
  • हम आज 70 से 80 फीसदी जनता को फूड सिक्योरिटी बिल के तहत भोजन दे रहे हैं अगर ये नहीं रहा तो पीडीएफ स्कीम को खत्म कर देंगेः अखिलेश प्रताप सिंह, नेता कांग्रेस

Source : News Nation Bureau

Modi Government deepak-chaurasia delhi-police farmer-protest desh ki bahsa
Advertisment
Advertisment
Advertisment