Farmer Protest: एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन जारी है. इस क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज ग्रामीण भारत बंद रखा गया. संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में हरियाणा के कई जिलों (रोहतक, झज्जर, हिसार और जींद) में बस सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर भी भारत बंद की वजह से भयंकर ट्रैफिक जाम रहा. सड़कों पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
#WATCH | Union Minister Arjun Munda says, "We are trying to hold talks with farmers and farmer organizations. It is better if this is not seen from a political point of view... If Congress is looking at this from a political point of view, then they should keep in mind that why… pic.twitter.com/bjFzD286dz
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यह खबर भी पढ़ें- Paytm को राहत! RBI ने दी 15 दिन की मोहलत...वॉलेट और पेमेंट्स के लिए दिया 15 मार्च तक का समय
मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे
किसानों के साथ हुई बैठक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच यह तीसरी बैठक थी. कई मुद्दे और विषय उठाए गए... अगर हम शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत को आगे बढ़ाएंगे तो हम निश्चित रूप से किसी नतीजे पर पहुंचेंगे... मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे... रविवार को किसानों के साथ एक और बैठक होगी... हम उस बैठक में चीजों पर चर्चा करेंगे और समाधान निकालेंगे...''
#WATCH | Union Minister Arjun Munda says, "This was the third meeting between the farmers and the government. Several issues and topics were raised and discussed... We will surely reach a conclusion if we will carry forward the talks peacefully... I am hopeful that we will soon… pic.twitter.com/Tzzko6QGtG
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यह खबर भी पढ़ें- Voice Cloning: क्या है वॉयस क्लोनिंग, जिसके जाल में फंस कर ठगे जाते हैं बड़े से बड़े होशियार
इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम किसानों और किसान संगठनों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए तो बेहतर है. यदि कांग्रेस इसे राजनीतिक दृष्टि से देख रही है तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो विषय आज सामने आ रहे हैं उन पर उन्होंने तब निर्णय क्यों नहीं लिए?..."
#WATCH किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ है। मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे...कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है। मुझे पूरा विश्वास है कि… pic.twitter.com/Jg427EtJBw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024
किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ है. मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे...कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदर्शनकारी कोई हिंसा या तोड़फोड़ नहीं करेंगे: ,
Source : News Nation Bureau