Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान की मौत, हार्ट अटैक आने से गई जान

मृतक किसान ज्ञान सिंह के परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. उनकी उम्र 78 साल थी. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
kisan

किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Farmer Protest:दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच से बड़ी खबर सामने आ रही है. हार्ट अटैक होने से एक किसान की मौत हो गई. गुरुवार की रात किसान ज्ञान सिंह को तेज ठंड लग रही थी. थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वहां बैठे किसान उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.  वह पंजाब में गुरदासपुर के रहने वाले थे. मृतक किसान ज्ञान सिंह के परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. उनकी उम्र 78 साल थी. बता दें कि शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने वीडियो जारी किया है. इसमें प्रदर्शनकारी किसान सुरक्षाबलों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले बुधवार को भी शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसमें कई किसान घायल हो गए थे. 

दिल्ली सीमाओं पर एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी तबतक वह धरना देते रहेंगे. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दावा किया है कि आंदोलन में अब तक 400 से ज्यादा किसान घायल हुए हैं.उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल हो रहा है. हमने इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाया है. हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स बंद किए जा रहे हैं. हमें एंटी नेशनल कहा जा रहा है. हमारे 70 यूट्यूब चैनल बंद किए गए हैं. सरकार हमारी आवाज तो बंद करना चाह रही है.

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh Today: भारत बंद के बीच जानें क्या खुला, क्या है बंद

MSP पर कानून बने

वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र पर किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगया. उन्होंने कहा कि हम सरकार से एमएसपी पर कानून चाहते हैं. जबतक कानून नहीं बन जाता तबतक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

farmer-protest-latest-news farmer-protest farmer-protest-live-update farmer-protest-latest-news-hindi farmer protest in delhi Politics on Farmer Protest Punjab Farmer Protest farmer protest in punjab
Advertisment
Advertisment
Advertisment