कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार- साफ बताएं 3 काले कानून को कब करेंगे खत्म

रविशंकर प्रसाद के इस हमले का जवाब कांग्रेस ने दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि कांग्रेस पर वार करने से सच नहीं बदलेगा. संसद बुलकर तीन कानून कब खत्म कर रहे हैं वो बताएं.

author-image
nitu pandey
New Update
Randeep Surjewala

रणदीप सुरजेवाला ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

किसान आंदोलन (farmers Protest) जोरों पर है. 8 दिसंबर को किसान भारत बंद का आह्वान किये हैं. इधर, मोदी सरकार ने विपक्षी दलों पर हमला किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दल वजूद बचाने के लिए किसान आंदोलन में कूद पड़े हैं. विरोध के लिए विरोध करते है और अपने पास्ट को भूल जाते हैं. रविशंकर प्रसाद के इस हमले का जवाब कांग्रेस ने दिया है. 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, 'माननीय मोदी जी, देश के कृषि मंत्री के पास खेती की जमीन नहीं. अब क़ानून मंत्री को आगे कर दिया, जिन्होंने कभी हल का मूठ पकड़ कर नही देखा. नौसीखियों के पीछे छुप किसान और कांग्रेस पर वार करने से सच नहीं बदलेगा. साफ बताएं संसद बुला तीन काले कानून को कब खत्म करेंगे.

बता दें कि सोमवार को रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि किसानों से संबंधित सुधारों को लेकर जो कानून बने हैं, उसको लेकर कुछ किसान संगठनों ने जो शंका उठायी है उसके लिए चर्चा हो रही है, वो चर्चा की अपनी प्रक्रिया है जो सरकार कर रही है. लेकिन अचानक तमाम विपक्षी या गैर भाजपाई दल कूद गए हैं.

इसे भी पढ़ें:कन्नौज पैदल ही निकले अखिलेश, हिरासत में लिए गए

उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना वजूद बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. विरोध के लिए विरोध करते है और अपने पास्ट को भूल जाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा था, की मंडी को समाप्त करेगी. कांग्रेस का दोहरा चेहरा देखिये, हिंदी में लिखा संसोधन करेंगे, अंग्रेजी में लिखा रिपील करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Modi Government randeep singh surjewala farmers protests
Advertisment
Advertisment
Advertisment