कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) के 100 दिन होने पर शनिवार को दिल्ली व दिल्ली की सीमाओं के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP ExpressWay) पर 5 घंटे की नाकाबंदी सुबह 11 बजे शुरू हो गई. किसानों ने सुबह 11 से शाम 4 बजे केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम करने की घोषणा की है. इस दौरान किसान टोल प्लाजा (Toll Plaza) को टोल फीस जमा करने से भी मुक्त रखेंगे. हालांकि किसानों के मुताबिक यह पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया है कि 100 दिन पूरे होने पर काली पट्टी बांध अपना विरोध दर्ज कराएं. सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंच एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक करेंगे तो वहीं इस मार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा को भी ब्लॉक करेंगे.
हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
-
Mar 06, 2021 15:44 ISTकिसानों का चक्काजाम खत्म
5 घंटे के केएमपी एक्सप्रेस वे को 5 घंटे के चक्का जाम के बाद खोला गया. इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य हो गया है. किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे खोला, यातायात हो रहा सामान्य
-
Mar 06, 2021 13:00 IST
ग्रेटर नोएडा- ईस्टर्न पेरिफेरल पर किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू. किसानों ने दोनों तरफ के रास्तों को बंद कर दिया है.
ईस्टर्न पेरिफेरल को किसानों ने हाईवे को जाम तो कर दिया है लेकिन किसानों ने यहां एक लेन खोलकर रखा है. किसानों का कहना है कि एम्बुलेंस और किसी को भी अगर इमरजेंसी है, तो उसे जाने दिया जाएगा. किसानों ने एक एम्बुलेंस को भी जाने दिया है.
-
Mar 06, 2021 12:21 ISTपलवल में भी किसान एक्सप्रेस-वे पर
पलवल में भी वेस्टर्न पैरिफेरल-वे पर किसानों ने जाम लगाया. शाम 4 बजे तक आहूत किया है चक्काजाम. इस दौरान कई जगह पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है.
Haryana: Farmers block Western Peripheral Expressway in Palwal following their announcement of blocking the Expressway today from 11 am-4 pm.
The farmers' protest against #FarmLaws entered its 100th day today. pic.twitter.com/ilxva9DSeY
— ANI (@ANI) March 6, 2021
-
Mar 06, 2021 11:30 ISTकुंडली में चक्काजाम शुरू
सोनीपत-कुंडली में किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे की नाकाबंदी शुरू कर दी है. किसा आंदोलन आज 100वें दिन में प्रवेश कर गया है. हालांकि किसानों ने आंदोलन शांतिपूर्ण रखने की बात कही है और इस दौरान आपातकाल सेवाओं से जुड़े वाहन और लोगों को कतई प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.
Haryana: Farmers block Western Peripheral Expressway in Kundli, Sonipat following their announcement of blocking the Expressway today from 11 am-4 pm.
The farmers' protest against Central Govt's #FarmLaws entered its 100th day today. pic.twitter.com/4pDgKxcLli
— ANI (@ANI) March 6, 2021