गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद पूरे आंदोलन का अंतिम वक्त आ गया है. पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर डटे आंदोलनकारियों पर एक्शन की तैयारी में दिख रही है. वहीं, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. टिकैत पुलिस-प्रशासन पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रो पड़े. जिसके बाद मुजफ्फरनगर में समर्थकों के जुटने पर किसान नेता नरेश टिकैत पंचायत को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव, राहुल गांधी बोले- मेरा फैसला साफ है, प्रियंका ने लिखा- 'देशद्रोही'
बता दें कि शाम तक किसान और खुद राकेश टिकैत इस बात पर सहमत दिख रहे थे कि, आंदोलन को गुरुवार रात ही खत्म कर दिया जाएगा. गाजियाबाद का प्रशासन भी इसे लेकर आश्वस्त था. राकेश टिकैत के परिवार की महिलाएं उनसे मिलकर गई थीं, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अफसरों से मिलने के बाद राकेश टिकैत का रुख बदल गया.
यह भी पढ़ें : न्यूज नेशन के सवाल से भागे राकेश टिकैत, समर्थकों ने की रिपोर्टर से बदसलूकी
राकेश टिकैत मीडिया के सामने रोते दिखे. टिकैत ने आत्महत्या करने तक की धमकी दी. साथ ही ऐलान किया कि जब तक उनके गांव के लोग उनके लिए पानी लेकर नहीं आएंगे तब तक वह पानी नहीं पीएंगे. राकेश टिकैत की इस धमकी का असर मुजफ्फरनगर में उनके गांव सिसौली में दिखे गया. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत जो दोपहर को आंदोलन खत्म होने का ऐलान कर रहे थे, रात को ही पंचायत बुला ली.
यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत ने किया अनशन का ऐलान, कहा- पानी नहीं पीऊंगा
दरअसल, बलियान खाप पश्चिम यूपी में जाटों की सबसे बड़ी खाप पंचायत है और उसके अध्यक्ष भी नरेश टिकैत ही हैं. नरेश टिकैत राकेश टिकैत के बड़े भाई हैं. गुरुवार को मुजफ्फरनगर में हुई पंचायत के बाद नरेश टिकैत ने ऐलान किया है कि कल सुबह 11 बजे तक मुज़फ्फरनगर सिटी के राजकीय इंटर कॉलेज में किसान जमा होंगे. इस पंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. कहा जा रहा है कि कल कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau