केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के द्वारा हाल ही में लागू किए गए कृषि से संबंधित तीन कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने देशव्यापी आंदोलन करने फैसला लिया है. इस सिलसिले में दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहब में मंगलवार को हुई एक बैठक में आगामी पांच नवंबर को देशभर में हाईवे जाम करने रखने का फैसला लिया गया है. वहीं दूसरी ओर पंजाब में चल रहा किसान आंदोलन और तीव्र हो सकता है. पंजाब के कृषि से जुड़े सभी यूनियन आज यानि 28 अक्टूबर को बठिंडा में मिलेंगे और निजी पेट्रोल पंपों के बाहर उनके चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर फैसला करेंगे. निजी पेट्रोल डीलरों की आज बठिंडा में भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहन) के नेताओं के साथ बैठक होने वाली है. बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन की वजह से 1 अक्टूबर से तेल की सप्लाई प्रभावित है.
यह भी पढ़ें: BECA समझौते के बाद अब चीन-पकिस्तान की खैर नहीं, हर हलचल पर होगी भारत की पैनी नजर
26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान
बैठक में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि देश के विभिन्न प्रदेशों के सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की यहां एक बैठक हुई, जिसमें पांच नवंबर को दिन के 12 बजे से शाम चार बजे तक पूरे देश में हाईवे जाम रखने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद 26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी- आतंकवादी गतविधियों को रोको, नहीं तो...
पूरे देश में काले कानूनों के विरुद्ध साझा आंदोलन लड़ने का फैसला
भाकियू नेता ने कहा कि पूरे देश में काले कानूनों के विरुद्ध साझा आंदोलन लड़ने का फैसला लिया गया है जिसमें पांच नवंबर को 12 बजे से चार बजे तक पूरे देश में हाईवे जाम किए जाएंगे और 26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच किया जाएगा और इन आंदोलनों को मजबूती से लड़ने के लिए पांच सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में पंजाब से सरदार बलबीर सिंह राजेवाल, महाराष्ट्र से राजू शेट्टी, उत्तर प्रदेश से सरदार वीएम सिंह , योगेंद्र यादव और हरियाणा से गुरनाम सिंह चढूनी शामिल है. उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि देश के जो अन्य संगठन जो अभी तक आंदोलन में शामिल नहीं हो सके हैं या अलग-अलग जगह पर आंदोलन कर रहे हैं, उन सभी को भी इस आंदोलन में शामिल किया जाए, उनसे समन्वय बढ़ाने का काम भी यह कमेटी करेगी.
यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने हिज्बुल प्रमुख सलाहुद्दीन समेत 18 को आतंकी घोषित किया
संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों से पारित हुए कृषि से जुड़े तीन अहम विधेयकों, कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक-2020 अब कानून बन चुके हैं. सरकार का कहना है कि नये कानून से कृषि के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव आएगा, लेकिन किसान संगठन बताते हैं कि इन कानूनों का फायदा किसानों को नहीं बल्कि कॉरपोरेट को होगा. गुरनाम सिंह ने कहा कि किसान संगठनों की मांग है कि इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और किसानों को उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी देने के लिए नया कानून बनाया जाए. पंजाब से सरदार बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि किसानों को आशंका है कि उनको बिजली बिल में जो अनुदान मिल रहा है वह भी सरकार आने वाले दिनों में समाप्त कर सकती है.