कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 37वें दिन में प्रवेश कर गया है. राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान बैठे हैं. ठंड के मौसम और महामारी की चिंताओं के बावजूद, मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के हजारों किसानों का विरोध प्रदर्शन नवंबर के अंत में शुरू हुआ और यह अभी तक जारी है. गतिरोध को तोड़ने के लिए सरकार और किसान यूनियनों के बीच अभी तक 6 दौर की औपचारिक बातचीत हो चुकी है. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है. हालांकि उम्मीद है कि नए साल में संकट को समाप्त करने के लिए कोई समाधान निकलेगा.
-
Jan 01, 2021 20:26 IST
आंदोलन के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान की मौत
-
Jan 01, 2021 15:59 IST
नोएडा- चिल्ला बॉर्डर पर किसानों को पुलिस वालों ने फूल देकर नए साल की बधाई दी. किसानों ने भी पुलिस वालों को फूल दे कर नए बधाई दी. चिल्ला बॉर्डर पर दिखी जय जवान जय किसान की तस्वीर एक साथ.
-
Jan 01, 2021 15:46 IST
चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने आज रागिनी कलाकारों को बुलाया है. नए साल पर किसान कर रहे हैं विशेष आयोजन.
-
Jan 01, 2021 15:00 IST
आज किसानों के विरोध के दौरान सिंघु बॉर्डर पर 'खालसा यूथ ग्रुप' द्वारा पगड़ी लंगर लगाया गया.
Turban langar organised by 'Khalsa Youth Group' at Singhu Border for protesting farmers today. pic.twitter.com/LkSWkoIVpt
— ANI (@ANI) January 1, 2021
-
Jan 01, 2021 14:33 IST
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 4 जनवरी को होने वाली बैठक में कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने पर चर्चा होगी. आज सभी लोग विधिवत रूप से इस पर चर्चा करेंगे कि पहले हुई बैठक में क्या हुआ और अगली बैठक में क्या होगा.
-
Jan 01, 2021 14:32 IST
नए साल के अवसर पर सिंघु बॉर्डर पर 'नगर कीर्तन' आयोजित किया गया. किसानों को यहां कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए 37 दिन हो गए हैं.
#WATCH नए साल के अवसर पर सिंघु बॉर्डर पर 'नगर कीर्तन' आयोजित किया गया। किसानों को यहां कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए 37 दिन हो गए हैं। pic.twitter.com/ICERXqgXAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2021
-
Jan 01, 2021 14:11 IST
दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों के बीच पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया.
-
Jan 01, 2021 09:49 IST
किसान नेता कृषि कानूनों को रद्द कराने पर अड़े हैं. आज बैठक करके किसान संगठन आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
-
Jan 01, 2021 09:21 IST
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता स्वर्ण सिंह पंडर ने आज अपने समर्थकों से कहा है कि वो नए साल के मौके पर बीजेपी के नेताओं के घर का घेराव करें.
-
Jan 01, 2021 09:20 IST
किसानों के आंदोलन के चलते चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है.
Chilla & Ghazipur Borders are closed for traffic coming from Noida & Ghaziabad to Delhi because of farmers' protest: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) January 1, 2021
-
Jan 01, 2021 08:29 IST
पटियाला से दो दोस्त करीब 250 किलोमीटर साइकल चलाकर टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं. परमिंदर सिंह ने बताया कि हमें सिर्फ टिकरी बॉर्डर दिख रहा है, जहां हमारे भाई-बहन बैठे हैं.
पटियाला से दो दोस्त क़रीब 250 किलोमीटर साइकल चलाकर टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं। परमिंदर सिंह ने बताया, "हमें सिर्फ़ टिकरी बॉर्डर दिख रहा है, जहां हमारे भाई-बहन बैठे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि नया साल किसानों के साथ मनाए।" pic.twitter.com/MA2d1yugdE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2020