कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को महीनाभर होने को है, मगर स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है. हजारों की संख्या में दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर किसान डेरा डाले बैठे हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों को रुकी हुई वार्ता फिर से शुरू करने का प्रस्ताव भेजकर उनसे नए कृषि कानूनों को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार कोई तिथि तय करने के लिए कहा हैं. हालांकि आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि वार्ता के लिए सरकार का नया पत्र कुछ और नहीं, बल्कि किसानों के बारे में एक दुष्प्रचार है ताकि यह प्रदर्शित किया जा सके कि वे बातचीत को इच्छुक नहीं हैं. दोनों ही पक्ष अपने अपने रूख पर अड़े हैं.
Source : News Nation Bureau