कृषि कानूनों को लेकर सरकार के साथ फिर से बातचीत में कोई समाधान न निकलने पर किसानों ने आंदोलन को तेज कर दिया है. आज किसानों के आंदोलन का 9वां दिन है. हजारों की संख्या में किसान कानून वापसी की मांग को लेकर दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की घेराबंदी कर रखी है. किसानों के आंदोलन पर राजनीतिक भी जमकर हो रही है. विपक्षी दल खुद को किसान हितैषी ठहराने में लगे हैं तो सरकार की ओर से भी इस आंदोलन को जल्द खत्म करने के लिए बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.
Source : News Nation Bureau