पंजाब: कर्जमाफी और विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन, 25 ट्रेनें रद्द

पंजाब के अमृतसर जिले में कर्जमाफी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर गुस्साए किसानों ने रेल चक्काजाम कर दिया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पंजाब: कर्जमाफी और विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन, 25 ट्रेनें रद्द

किसानों का प्रदर्शन (फोटो-IANS)

Advertisment

पंजाब के अमृतसर जिले में कर्जमाफी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर गुस्साए किसानों ने रेल चक्काजाम कर दिया. रेल पर प्रदर्शन  के कारण करीब 25 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया और सात के मार्ग बदल दिए गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को क्रमश: जालंधर और ब्यास कस्बे में समाप्त कर दिया गया. 

किसान सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अजैब सिंह ने बताया, 'हम सभी किसानों की कर्जमाफी के लिए राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान इसका वादा किया था.'

उत्तर रेलवे के एक बयान के मुताबिक, रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नांगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं. जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस शामिल हैं.

और पढ़ें:  महिलाओं के लिए अच्छी खबर, अब सेना में मिलेगा परमानेंट कमीशन 

इसबीच आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्टी की किसान शाखा के प्रदेशाध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने किसान समुदाय और कृषि मजदूरों की मांगों के प्रति असंवेदनशील होने के लिए अमरिंदर सिंह सरकार पर निशाना साधा.

Source : IANS

farmer-protest punjab Amritsar Swaminathan Commission
Advertisment
Advertisment
Advertisment