शीतकालीन सत्र के दौरान किसानों का संसद तक ट्रैक्टर मार्च भी अभी रद्द नहीं

एसकेएम ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया, लेकिन कहा कि वे इस घोषणा के संसदीय प्रक्रियाओं के माध्यम से प्रभाव में आने तक की प्रतीक्षा करेंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Tractor March

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी किसान हैं अड़े.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऐन प्रकाश पर्व के दिन तीनों कृषि कानून (Farm Laws) वापस लेने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन किसानों का आंदोलन (Farmers Agitation) अभी खत्म होने नहीं जा रहा. एमएसपी समेत अन्य मसलों पर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चे की रविवार को बैठक होने जा रही है. इसके साथ ही किसानों ने आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान संसद (Parliament) तक प्रस्तावित दैनिक ट्रैक्टर मार्च को भी अभी रद्द नहीं किया गया है. इस बारे में अंतिम फैसला भी आज होने जा रही बैठक में लिया जाएगा. किसान नेताओं के तेवर कृषि कानून वापसी की घोषणा के बाद और तीखे हो गए हैं. 

हर रोज 500 किसानों के ट्रैक्टर मार्च का है ऐलान
किसान संगठनों के संघ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के एक साल पूरा होने के मौके पर 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान रोजाना संसद तक 500 किसान शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी और इस तरह सरकार ने किसानों की मांग को मान लिया. एसकेएम ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया, लेकिन कहा कि वे इस घोषणा के संसदीय प्रक्रियाओं के माध्यम से प्रभाव में आने तक की प्रतीक्षा करेंगे. उसने यह संकेत भी दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की वैधानिक गारंटी और विद्युत संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग के लिए उसका आंदोलन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 : अबकी बार अखिल भारतीय IPL, आपके लिए खुशखबरी... 

रविवार को एसकेएम की बैठक में होगा फैसला
किसान नेता और एसकेएम की कोर कमेटी के सदस्य दर्शन पाल ने कहा, ‘संसद तक ट्रैक्टर मार्च का हमारा आह्वान अभी तक कायम है. आंदोलन की भावी रूपरेखा और एमएसपी के मुद्दों पर अंतिम फैसला रविवार को सिंघू बॉर्डर पर एसकेएम की बैठक में लिया जाएगा.’ किसान नेता तथा भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने टिकरी बॉर्डर पर कहा कि ट्रैक्टर मार्च का फैसला अभी तक वापस नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘एसकेएम संसद तक ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च पर फैसला लेगा. अभी तक इसे वापस लेने का कोई निर्णय नहीं हुआ है. एसकेएम की कोर समिति की बैठक के बाद रविवार को फैसला हो सकता है.’

26 जनवरी को हिंसक हो गया था किसानों का ट्रैक्टर मार्च
गौरतलब है कि 26 जनवरी को राजधानी में प्रदर्शनकारियों की ट्रैक्टर रैली ने हिंसक रूप ले लिया था जो लाल किले में घुस गये थे और वहां धार्मिक ध्वज फहराया गया. उगराहां ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार संसद में इन कानूनों को औपचारिक रूप से निरस्त नहीं कर देती तब तक किसान टिकरी और दिल्ली की अन्य सीमाओं पर बैठे रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की शुक्रवार की घोषणा के बाद अनेक किसान संघ खेती के मुद्दों पर तथा भावी रणनीति पर विचार करने के लिए अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इन किसान संघों के प्रतिनिधि कल एसकेएम की बैठक में भाग लेंगे.’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी देनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, आज 15 मंत्री लेंगे शपथ

किसान नेता कृषि कानून संसद में रद्द होने का कर रहे इंतजार
टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान नेता तथा एसकेएम की सदस्य सुदेश गोयत ने कहा, ‘किसान कृषि कानूनों पर केंद्र पर भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि पहले भी उन्होंने एक रैंक-एक पेंशन देने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक नहीं दी.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमने तय किया है कि संसद में इन कानूनों के औपचारिक रूप से वापस लिये जाने तक हम यह जगह नहीं छोड़ेंगे. आंदोलन को एक साल पूरा होने के मौके पर 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की आमद जारी रहेगी.’ गोयत ने भी कहा कि अभी तक ट्रैक्टर मार्च को रद्द करने का कोई फैसला नहीं हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी तीनों कृषि कानूनों की वापसी का कर चुके ऐलान
  • फिर भी किसान नेता अपना आंदोलन खत्म करने को राजी नहीं
  • आज तय करेंगे आगे के आंदोलन की रूपरेखा और नई रणनीति
PM Narendra Modi INDIA farm-laws parliament farmers-agitation भारत tractor-march पीएम नरेंद्र मोदी किसान आंदोलन कृषि कानून कानून वापस Repealed ट्रैक्टर मार्च
Advertisment
Advertisment
Advertisment