नए कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को भी किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं, लेकिन उनका अब कोई नेतृत्व नहीं कर रहा है. गणतंत्र दिवस पर दंगाई किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में खूब बवाल मचाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शर्मनाक हरकत करते हुए लाल किले पर चढ़कर एक विशेष संगठन का झंडा लगा दिया. किसानों और पुलिस के बीच भी खूब झड़प हुई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राकेश टिकैत समेत 26 किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है.
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में दिल्ली पुलिस अब लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस सबसे पहले उन लोगों की शिनाख्त कर रही है, जिन्होंने किसानों को भड़काया है और जो ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर रहे थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 26 किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि इनके साथ रूट तय हुआ था, लेकिन उसके बावजूद उलंघन किया गया.
दिल्ली पुलिस की एफआईआर में दर्शनपाल, कुलवंत सिंह संधू, बूटा सिंह बुर्जहिल, निर्भाई सिंह, रुलदू सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरजिंदर सिंह टांडा, गुरबख्श सिंह, सतनाम सिंह पन्नू, जोगिंदर सिंह, सुरजीत सिंह फूल, जगजीत सिंह दल्लेवाल, हरमीत सिंह कादयान, बलवीर सिंह राजेवाल, सतनाम सिंह साहनी, भोग सिंह मनका, बलविंदर सिंह ओलख, सतनाम सिंह बेहरु, बूटा सिंह शादीपुर, बलदेव सिंह सिरसा, जगबीर सिंह तादा, मुकेश चंद्रा, सुखपाल सिंह दफ़्फ़र, हरपाल संगा, कृपाल सिंह नाथू बाला, हरजिंदर सिंह लखोवाल, प्रेम सिंह भंगू, गुरनाम सिंह चढूनी, राकेश टिकैत, कुछ महिला एक्टिविस्ट और नेता, योगेंद्र यादव लीडर्स के नाम हैं
Source : News Nation Bureau