गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर लाल किले में आंदोलनरत किसानों का ट्रैक्टर रैली की आड़ में हंगामा पहले से ही नियोजित था. इसके लिए न सिर्फ बकायदा प्लानिंग की गई थी, बल्कि ट्रैक्टर वगैरह भी पहले से ही खरीद कर मंगा लिए गए थे. किसानों के एक धड़े का मकसद लाल किले (Red Fort) पर कब्जा कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को बदनाम करने का था. इस तरह के आरोप दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में हैं. यह चार्जशीट दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट में दाखिल की थी. इसमें कहा गया है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) का लाल किले पहुंचना अनायास नहीं था, बल्कि पहले से पूर्व नियोजित था.
नवंबर-दिसंबर में रची गई साजिश
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली की आड़ में लाल किले पर कब्जे की साजिश बीते साल नवंबर-दिसंबर में ही रच ली गई थी. इसके लिए बड़ी संख्या में हरियाणा-पंजाब से ट्रैक्टर भी मंगवा लिए गए थे. पूर्वनियोजित योजना के तहत किसान बड़ी संख्या में लाल किले पहुंच गए और घंटों वहां अराजकता मचाते रहे. किसान लाल किले पर कब्जा कर उसे आंदोलन का नया केंद्र बनाने वाले थे. इसके साथ ही उनका मकसद इस तरह से लाल किले पर कब्जा कर मोदी सरकार को बदनाम करने का भी था.
यह भी पढ़ेंः पहलवान सुशील कुमार की मां ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख, बोलीं- मीडिया....
पुलिस कार्यवाही से बचने बुजुर्गों को बनाया ढाल
क्राइम ब्रांच ने 3,224 पेज की इस चार्ज शीट में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई अराजकता से जुड़े आंकड़े भी प्रस्तुत किए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक तय साजिश के तहत किसान बड़ी संख्या में उसी रास्ते गए ताकि बवाल कर सकें. सूत्रों का यह भी दावा है कि साजिश के तहत ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में बुजुर्गों को शामिल किया गया ताकि पुलिस हंगामे के दौरान उन पर कोई सख्त एक्शन नहीं ले सके. इस तरह लाल किले पर कब्जा करना आसान हो जाएगा. सूत्रों का कहना है कि अदालत इस चार्जशीट के आधार पर शुक्रवार से गणतंत्र दिवस पर लाल किले हिंसा पर सुनवाई शुरू कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना की मार : भारत में नए मामले फिर 2 लाख पार, बीते 24 घंटे में 3800 से ज्यादा मौतें
लाल किले पर झंडा फहराने पर रखा था इनाम
दिल्ली पुलिस ने अदालत में दाखिल चार्जशीट में यह भी दावा किया है कि कुछ किसान लाल किले की प्रचीर पर निशान झंडा औऱ किसान आंदोलन का प्रतीक झंडा फहराना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने इनाम स्वरूप बकायदा बड़ी रकम का ऐलान भी किया था. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि लाल किला हिंसा के एक आरोपी की उसकी बेटी के साथ फोन पर बात रिकॉर्ड हुई है, जिसमें बेटी कह रही कि लाल किले पर झंडा फहराने पर पापा को 50 लाख रुपए मिलने वाले हैं. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किला समेत दिल्ली के कई इलाकों में जबर्दस्त हिंसा हुई थी. इस घटना को विदेशी मीडिया में भी काफी तूल दिया गया था.
HIGHLIGHTS
- किसान लाल किले को बनाना चाहते थे आंदोलन का नया केंद्र
- प्राचीर पर किसान झंडा फहराने के लिए रखा था बड़ा इनाम
- मोदी सरकार को बदनाम करने का था बड़ा मकसद