केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए उपयुक्त नहीं है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी पर धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया. राजौरी जिले के नौशेरा में नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि न केवल हिंदू, बल्कि मुस्लिम भी आतंकवादियों द्वारा मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें : कश्मीर में निवेश को लेकर आधा दर्जन मुस्लिम देशों के संपर्क में भारत, पाक को घेरने की तैयारी
उन्होंने आगे कहा कि घाटी में माहौल कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए अनुकूल नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के अपने पहले दौरे पर तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार अनुच्छेद 370 को बहाल करने तक केंद्र शासित प्रदेश में शांति नहीं ला पाएगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, घाटी में हाल की घटनाएं उन लोगों के लिए आंखें खोलने वाली हैं जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद आतंक का सफाया हो जाएगा. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था जिसके बाद राज्य का विशेष दर्जा छीन लिया.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी पर धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया
- कहा, कश्मीर में मुस्लिम भी आतंकवादियों द्वारा मारे गए हैं
- गृहमंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे