Advertisment

अलगाववादी नेता केंद्र के साथ वार्ता में शामिल न हों : फारूक अब्दुल्ला

लोकसभा सदस्य और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अलगाववादियों को केंद्र के साथ वार्ता में शामिल नहीं होने की सलाह दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अलगाववादी नेता केंद्र के साथ वार्ता में शामिल न हों : फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला (PTI)

Advertisment

लोकसभा सदस्य और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अलगाववादियों को केंद्र के साथ वार्ता में शामिल नहीं होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है।

ग्रेटर कश्मीर दैनिक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में अब्दुल्ला ने अलगाववादियों से कहा, ' उन्होंने हमें स्वायत्तता (ऑटोनॉमी) नहीं दी जिसकी गारंटी हमें संविधान देता है, वह आपको क्या देंगे?।'

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार अलगाववादियों के साथ संवाद के प्रति ईमानदार नहीं है।

उन्होंने कहा, 'यह मात्र खाली स्थान को भरने का अभ्यास है। भारत पर दुनिया का यह दबाव है कि कश्मीर में हालात सामान्य हों।'

और पढ़ें: शिवसेना के प्रणव मुखर्जी को पीएम उम्मीदवार बनाये जाने के दावे को बीजेपी ने किया खारिज

फारूक ने अलगाववादियों को दिए अपने संदेश में कहा, 'यह एक जाल है। इसमें फंसो मत। बात सिर्फ तभी करो जब भारत एक ठोस प्रस्ताव के साथ आए।'

उन्होंने अलगाववादियों को चेताते हुए कहा, 'वार्ता करनी है, महज इसीलिए वार्ता मत करो। मुझे नहीं लगता कि वे (भाजपा) आपको (अलगाववादी) कुछ भी देने के लिए तैयार हैं। वे अपने इरादों में ईमानदार नहीं हैं। वे केवल उन्हें बदनाम करने के लिए वार्ता की मेज तक लाना चाहते हैं।'

अलगाववादियों के कुछ शीर्ष नेता या तो जेल में हैं या फिर उन्हें श्रीनगर में उनके घरों तक ही सीमित कर दिया गया है।

अलगाववादियों ने नई दिल्ली के साथ संवाद प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर अभी तक कोई सकरात्मक संदेश नहीं दिया है।

और पढ़ें: झारखंड के राज्यपाल से मिली बृंदा करात, कहा- आधार से लिंक नहीं था राशन कार्ड तो मिली मौत

Source : IANS

srinagar Farooq abdullah Syed Ali Shah Geelani Separatists
Advertisment
Advertisment