हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर निर्मम हत्या के चारों आरोपियों शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए. इस कार्रवाई को लेकर देश वैसे तो दो भागों में बंटा हुआ है. लेकिन रेप पीड़िता के पिता ने इस एनकाउंटर को सही ठहराते हुए कहा कि न्याय मिल गया.
पीड़िता के पिता ने कहा, 'न्याय मिल गया. मेरी बेटी अब वापस नहीं आएगी, लेकिन लोगों के लिए मेरा संदेश है कि पूरे देश को ऐसे परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए जो ऐसी भयानक वारदात से गुजरते हैं. '
Father of #Telangana veterinarian who was raped and murdered: Justice has been delivered. My daughter will not come back now, but my message for the people is that entire country should stand with families that go through the same. pic.twitter.com/miPmbAsM3L
— ANI (@ANI) December 6, 2019
पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं. यह एक उदाहरण है. रिकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला गया है. मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे.
बता दें कि महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात के 10 दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को रंगारेड्डी जिले में शादनगर के पास मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिए और उनपर फायरिंग करने लगे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चारों को मार गिराया गया. घटना हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर शादनगर शहर के चाटनपेल्ली में सुबह छह बजे हुई.
इसे भी पढ़ें:उन्नाव गैंगरेप : सफदरजंग अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने कहा बचने की संभावना कम
आरोपियों को उसी स्थान पर ढेर कर दिया गया, जहां उन लोगों ने 27 नवंबर की रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में शमशाबाद टोल प्लाजा के पास डॉक्टर युवती को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाने के बाद हत्या कर शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया था.
साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने पत्रकारों से कहा कि 10 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को सुबह 5.45 बजे मौके पर ले जाया गया था. पुलिस टीम इन आरोपियों को यहां पीड़िता के शव को जलाने के बाद उनके द्वारा छिपाए गए मोबाइल और अन्य सामग्रियों को खोजने आई थी.
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पुलिस पर पत्थरों, छड़ी और अन्य धारदार सामग्रियों से हमला किया. इनमें से दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए और फायरिंग की.प
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी पुलिस ने धर्य बरता और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। पुलिस ने गोलीबारी का जवाब दिया और पाया कि चारों की मौत हो चुकी है.
पुलिस प्रमुख ने कहा कि पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ और चौथे आरोपी चेन्नाकेशवुलु के हाथ में हथियार पाया. उन्होंने कहा कि दो पुलिस अधिकारियों के सिर में चोट लगी, हालांकि दोनों को गोली नहीं लगी.
(इनपुट IANS के साथ)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो